score Card

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो हुआ वायरल

केदारनाथ यात्रा के दौरान हिंसा का वीडियो वायरल होने से श्रद्धालुओं में चिंता बढ़ी है, जिसमें डंडों से मारपीट करती भीड़ दिखाई दी. वहीं जंगल चट्टी में भूस्खलन की चपेट में आने से दो की मौत हो गई, जिससे यात्रा मार्ग की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.

केदारनाथ यात्रा के दौरान एक शर्मनाक और चिंताजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दर्जनभर युवक एक बस अड्डे पर लाठी-डंडों और रॉड से एक-दूसरे पर बेरहमी से हमला करते नजर आ रहे हैं. श्रद्धा और शांति के लिए जाने जाने वाले इस धार्मिक मार्ग पर हिंसा की तस्वीरें देख लोग दंग हैं. एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर @UttarakhandGo ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पहले लोग दर्शन और शांति के लिए तीर्थ यात्रा करते थे, अब लोग केदारनाथ और बद्रीनाथ में डंडे और रॉड लेकर गुंडागर्दी करने जा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग निहत्थों को घेरकर बेरहमी से पीटते हैं, जबकि बाकी लोग खामोश दर्शक बने रहते हैं.

लगातार बढ़ रही हिंसक घटनाएं

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना कोई पहली नहीं है. इस साल की यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक कई हिंसक झड़पों की खबरें सामने आ चुकी हैं. वायरल हुए इस वीडियो में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए यात्रामार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं.

सोनप्रयाग में लाठीचार्ज से हालात काबू में

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, सोनप्रयाग, जो कि केदारनाथ यात्रा का प्रमुख पड़ाव है. वहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. अब यात्रा मार्ग के संवेदनशील बिंदुओं पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोका जा सके.

भारी संख्या में श्रद्धालु, व्यवस्था पर दबाव

इस साल 2 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में अब तक 11.4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. तीर्थयात्रियों की यह संख्या स्थानीय व्यवस्था पर जबरदस्त दबाव बना रही है, जिससे असामाजिक तत्वों को मौका मिल रहा है. पुलिस का कहना है कि अब हर प्रमुख पड़ाव पर CCTV और पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है.

जंगल चट्टी में भूस्खलन, दो लोगों की मौत

इसी बीच, एक और दुखद घटना सामने आई. बुधवार सुबह करीब 11:20 बजे केदारनाथ ट्रैक रूट पर जंगल चट्टी के पास भूस्खलन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. प्रशासन के मुताबिक, मलबा गिरने से कुछ लोग गहरी खाई में गिर गए थे. मृतकों की पहचान जम्मू-कश्मीर के पालकी वाहक नितिन कुमार और चंद्रशेखर के रूप में हुई है. घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

तीर्थ का मतलब 'शांति', हिंसा नहीं

उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और यात्रा को शांतिपूर्ण बनाने में सहयोग करें. यह यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मिक शुद्धि का माध्यम भी है, जहां हिंसा और उग्रता के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए.

calender
20 June 2025, 03:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag