Viral Video: नींबू खाकर ऊंट ने दिया ऐसा रिएक्शन, हंसी नहीं रोक पाए यूजर्स

Camel Ka Video: सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद दया और हंसी, दोनों ही भाव इंसान के अंदर आ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक ऊंट के साथ जो हुआ वो देख पहले तो लोगों की हंसी छूट गई फिर बेचारे जानवर पर दया भी आई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Camel Ka Video: सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ वीडियो देखने के बाद हंसी और दया, दोनों ही भाव आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऊंट के साथ ऐसा हुआ कि पहले तो लोग हंसी से लोटपोट हो गए, फिर उस बेचारे जानवर पर दया भी आई.

यह एक प्रैंक वीडियो है, जिसमें एक व्यक्ति ने ऊंट के साथ मजाक किया. ऊंट एक ऐसा जानवर है जो आराम से कैक्टस खा सकता है, और इसी बात का फायदा उठाकर शख्स ने ऊंट के साथ एक शरारत कर दी, जिससे ऊंट का मुंह खट्टा हो गया.

ऊंट को धोखे से नींबू खिला दिया

वीडियो में दिखता है कि एक शख्स पहले ऊंट को खाने के लिए कैक्टस देता है, जिसे ऊंट बड़े चाव से खाता है. फिर उस शख्स ने चालाकी से कैक्टस के बीच एक नींबू रख दिया और ऊंट को यह खाने के लिए दे दिया. जैसे ही ऊंट ने नींबू को चबाया, उसे उसका खट्टा स्वाद समझ में आया और उसने उसे एक सेकंड में फेंक दिया और रस को थूक दिया.

ऊंट का रिएक्शन देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

नींबू खाने के बाद ऊंट का चेहरा देखने लायक था. ऊंट ने मुंह बनाकर दूसरे दिशा में खड़ा हो गया, और उसके चेहरे पर जो भाव आए, उसे देखकर इंटरनेट यूजर अपनी हंसी नहीं रोक पाए. यह वीडियो @TheGoddessF नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था.

लोगों ने किए मजेदार कमेंट

वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "अब ऊंट को जिंदगी भर ट्रस्ट इशू होगा." इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और लोग इसे देखकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कोई ऐसा क्यों करेगा?" जबकि दूसरे ने कहा, "ये मैंने क्या देख लिया."

calender
05 February 2025, 01:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो