Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से जुड़ी कई वीडियोज देखने को मिल जाती हैं. जिसमें लोग न जाने कितनी अजीबोगरीब हरकत करते हैं. मारपीट से लेकर डांस तक की अतरंगी वीडियोज लोगों को काफी एंटरटेन करती हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसा कमाल का मेट्रो का वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें एक अंकल ने हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है. 

जानिए वीडियो में ऐसा क्या? 

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि मेट्रों में एक नोजवान शख्स कैसे अलग - अलग अंदाज से पुशअप्स लगा रहा है, वह कभी एक हाथ से तो कभी दोनों हाथों की मुट्ठी बनाकर बिना रुके पुशअप्स लगा रहा है. वीडियो को अगर आप ध्यान से देखें तो पुशअप्स लगाने वाले लड़के के पास एक अधेड़ उम्र के अंकल भी खड़े दिखेंगे. जिनको वह नोजवान शख्स पुशअप्स लगाने को कहता है. जिसमें वह अंकल पहले तो इंकार कर देते हैं लेकिन लड़के के अधिक जोर देने पर वह मान जाते हैं. 

फिर होता है कमाल अंकल जैसे ही पुशअप्स लगाना शुरु करते हैं वह एक के बाद एक पुशअप्स लगाते ही जाते हैं. जिसको देख वह लड़का और साथ में मेट्रों में मौजूद सभी यात्री भी हैरान हो जाते हैं. अकंल अपना जलवा कुछ इस कदर दिखाते हैं जिसको देख वह नोजवान भी देखता का देखता रह जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अधेड़ उम्र के वह अंकल 29 - 30 पुशअप्स लगातार बिना थके लगा देते हैं. 

वायरल हो रहे इस वीडियो को @bboybharatragathi नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसको कुछ ही समय के अंदर 25 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं कई लोगों ने इसको पसंद भी किया है.