Viral Video: महाकुंभ में नागा साधुओं ने लगाए चौके-छक्के, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह!
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है. इस दौरान वहां पर भारी संख्या में नागा साधु पहुंचे हैं. इसके साथ ही भारी संख्या में लोग पहुंचकर संगम में डुबकी लगा रहे हैं. इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिस हर कोई देखने के बाद नागा साधुओं की तारीफ कर रहा है.

Video: प्रयागराज के महाकुंभ से नागा साधुओं के क्रिकेट खेलने का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि नागा साधु किस तरह से बल्ले भांज रहे हैं. एक बाबा ने बल्ला पकड़ा और व्हाइट बॉल पर ही शॉट जड़ दिए. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. भारी संख्या में लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.
दरअसल, गंगा जी के किनारे प्रयागराज के कुछ युवा क्रिकेट खेल रहे थे, इसी बीच वहां कुछ नागा साधु पहुंच गए और उन्होंने क्रिकेट खेलने की रुचि जताई. ऐसे में प्रयागराज के युवाओं ने नागा साधुओं के हाथ में बल्ला पकड़ा दिया. फिर क्या था, प्रयागराज के युवा की बॉलिंग पर नागा साधु ने लंबा शॉट जड़ दिया. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. अभी तक इसी वीडियो को करीब 1 लाख लोग देख चुके हैं. इसी के साथ हजारों लोगों ने शेयर और कमेंट किया है.
ICC Mahakumbh 😂 pic.twitter.com/KIJn8mSjFQ
— Kreately.in (@KreatelyMedia) February 5, 2025
वीडियो को शेयर करने वाले शख्स ने इसे प्रयागराज VS नागा साधु क्रिकेट करार दिया है. वहीं वीडियो पर कमेंट करने वाले लोगों ने हर हर महादेव के नारे लगाए हैं. कुछ लोगों ने कहा कि इस तरह के दृश्य बार-बार देखने को नहीं मिलते हैं.