'कोई तो ऑफिस की लोकेशन भेज दो... लड़की के कातिलाना डांस ने मचाया तहलका', वीडियो हुआ वायरल, देखने वालों के छूटे पसीने!
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो छाया हुआ है जिसे देखकर हर कोई बस एक ही सवाल पूछ रहा है- "भाई, ये ऑफिस कहां है?" सफेद सूट में लड़की का गजब का डांस, एक्सप्रेशन और एनर्जी देखकर लोग दीवाने हुए जा रहे हैं. ऑफिस में इतनी मस्ती और धमाल शायद ही किसी ने पहले देखा हो! वीडियो पर धड़ाधड़ कमेंट आ रहे हैं और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. आखिर ऐसा क्या खास है इस वीडियो में? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Viral Video: ऑफिस में बैठकर दिनभर की बोरियत झेलने वाले लोगों के लिए सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शायद आपका भी ऑफिस जाने का मन करने लगे! वीडियो में एक लड़की सफेद सूट में ऐसा कातिलाना डांस कर रही है कि लोग सिर्फ ताली नहीं बजा रहे, बल्कि उसकी हर अदा पर फिदा हो रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है, और हर कोई यही पूछ रहा है- "भाई, ऑफिस की लोकेशन भेजो!"
लड़की के ठुमकों ने बढ़ाई धड़कनें
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ऑफिस के केबिन एरिया में अपनी ही दुनिया में मस्त होकर डांस कर रही है. सफेद सूट, कमर पर बंधा दुपट्टा और चेहरे पर गजब का एक्सप्रेशन... ऐसा लग रहा है मानो ऑफिस का माहौल पूरी तरह बदल गया हो. वहां खड़े बाकी लोग भी उसके डांस को एन्जॉय कर रहे हैं और कई तो मोबाइल से वीडियो भी बना रहे हैं.
इस ऑफिस में मेरी भी जॉब लगवा दो कोई 😭 pic.twitter.com/OkxWYvQwHY
— Fun and Viral 👻 (@Fun_and_Viral_) February 24, 2025
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा, "ऐसे ऑफिस में नौकरी करना नसीब वालों को मिलता है!" तो कोई बोला, "भाई, ऑफिस की लोकेशन भेजो, रिज्यूमे तैयार है!" कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा कि अब से ऑफिस में बोरियत कम करने के लिए ऐसे डांस सेशन होने चाहिए.
पहले भी वायरल हुए ऐसे वीडियो
ऑफिस में डांस करने के वीडियो पहले भी वायरल हुए हैं, लेकिन इस लड़की के मूव्स और कॉन्फिडेंस ने सबको दीवाना बना दिया है. लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और जमकर शेयर कर रहे हैं. यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन का जबरदस्त डोज़ है बल्कि यह भी दिखाता है कि कभी-कभी मस्ती के कुछ पल भी जरूरी होते हैं. तो अगर आपका भी मन बोरिंग ऑफिस लाइफ से उकता गया है, तो इस वीडियो को देखकर शायद आपका दिन बन जाए.


