पश्चिम बंगाल के ग्रामीण लोगों ने कीचड़ की सड़क पर विधायक को चलने पर किया मजबूर, लोगों ने कहा - 'यह है शर्म सैर'

पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले में सत्‍तारूढ़ TMC के विधायक मंगोबिन अधिकारी को लोगों ने ऐसा पाठ पढ़ाया जिसको वह हमेशा याद रखेंगे

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

हाइलाइट

  • जिला प्रशासन और स्थानीय पंचायत निकाय नज़रअंदाज़ करती चली आ रही है

पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले में सत्‍तारूढ़ TMC के विधायक मंगोबिन अधिकारी को लोगों ने ऐसा पाठ पढ़ाया जिसको वह हमेशा याद रखेंगे. दरअसल, TMC विधायक आने वाली पंचायत चुनावों के प्रचार करने के लिए पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले के भटार विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे. जहां उन्हें प्रचार करना उन्हीं पर भारी पड़ गया. हुआ यूं कि जैसे ही वह क्षेत्र में पहुचें लोगों ने उन्हें धर दबोचा और यह आरोप लगाया है कि वह साल 2011 में पार्टी सत्ता में आने के बाद से TMC सरकार इस इलाके की हालत देखने तक नहीं आई जहां सड़कों का बुरा हाल है.

 जिला प्रशासन करते रहे ग्रामीणों की अपील को नज़रअंदाज़ 

इसके अलावा लोगों का यह भी कहना है कि उन्होंने कई बार सड़कों की मरम्मत करवाने के लिए अपील भी की है जिसको जिला प्रशासन और स्थानीय पंचायत निकाय नज़रअंदाज़ करती चली आ रही है. जिसके बाद जब विधायक आगामी चुनावों के प्रचार के लिए आये तो लोगों ने उन्हें कीचड़ से भरी सड़कों पर चलने पर मजबूर कर दिया. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि ' हम विधायक को यह महसूस करवाना चाहते हैं की कीचड़ से भरी सड़कों पर चलना कैसा लगता है.

वीडियो हुआ तेज़ी से वायरल 

वही अब सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेज़ी से विधायक के कीचड़ पर चलने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे सभी ग्रामीण उन्हें जबरन कीचड़ से भरी सड़क पर चलने पर मजबूर कर रहें हैं. सोशल मीडिया पर राज्य सरकार पर उपहास करते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा - 'शर्म की सैर' 

calender
03 July 2023, 11:16 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो