'पति के साथ कुम्भ मेला जाना है', बैंक में महिला ने जमा पर्ची में दी ऐसी जानकारी, लोग हुए हैरान
Woman SBI Cash Deposit Slip Goes Viral: इस जमा पर्ची के वायरल होने के पीछे की वजह है 'राशि' के कॉलम में अमाउंट की जगह लिखी गई जानकारी, जिसे पढ़कर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है.

Woman SBI Cash Deposit Slip Goes Viral: इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. हाल ही में एक ऐसा पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है. इस पोस्ट में भारतीय स्टेट बैंक की डिपॉजिट स्लिप दिखाई दे रही है, जिसमें एक खाताधारक ने कैश डिपॉजिट के लिए अपनी सभी जानकारी भरी है. लेकिन इस पर्ची के वायरल होने की वजह 'राशि' के कॉलम में लिखी गई जानकारी है, जिसे पढ़कर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
महिला ने किया ऐसा कारनामा, लोग हैरान
बैंक में पैसा जमा करने के लिए यह पर्ची बहुत सामान्य सी चीज है, लेकिन इस पर्ची में महिला ने जो किया, वह सबको हैरान कर रहा है. यही वजह है कि यह डिपॉजिट स्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. पर्ची पर 29 जनवरी 2025 की तारीख है और अकाउंट होल्डर का नाम राधिका शर्मा है. राधिका ने बैंक में 10,000 रुपये जमा करने के लिए यह पर्ची भरी थी. इस पर्ची में, नकद/चेक के विवरण में महिला ने लिखा है, "पति के साथ मेला घूमने जाना है". वहीं, राशि के कॉलम में 'कुंभ' और योग के कॉलम में 'कुंभ मेला' लिखा है.
स्लिप देखकर लोग नहीं रोक पा रहे हंसी
इस पर्ची को देखकर कुछ लोग मजे ले रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे सिर्फ वायरल करने का एक तरीका मान रहे हैं. यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर @smartprem19 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, "मुझे कुंभ मेले जाना है." पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "गलत है, R वालों की तुला राशि होती है." यह पर्ची देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.


