score Card

मप्र-छग में 7.70 करोड़ मोबाइल ग्राहक, जियो पहले स्थान पर कायम: ट्राई

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के मुताबिक, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में रिलायंस जियो पहले स्थान पर कायम है। मई 2022 में मप्र-छग में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.70 करोड़ हो गई है।

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के मुताबिक, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में रिलायंस जियो पहले स्थान पर कायम है। मई 2022 में मप्र-छग में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.70 करोड़ हो गई है।

ट्राई द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मई 2022 में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो ने सर्वाधिक 3.94 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। सर्किल में जियो के ग्राहकों की संख्या 3.61 करोड़ के पार पहुंच गई है।

इस दौरान एयरटेल के मोबाइल ग्राहक मात्र 31.1 हजार बढ़कर 1.52 करोड़ हो गए। वोडाफोन आइडिया ने भी सिर्फ 79.7 हजार ग्राहक जोड़े हैं। मप्र-छग सर्किल में वोडा आइडिया के 1.98 करोड़ ग्राहक हैं। बीएसएनएल के ग्राहक 11.6 हजार घटकर 58.9 लाख हो गए। सर्किल में जियो का मार्केट शेयर 46.84%, वोडा आइडिया का 25.76 फीसदी, एयरटेल का 19.75 फीसदी और बीएसएनएल का 7.65 फीसदी है।

जियो मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों के मामले में भी पहले स्थान पर है। जियो फाइबर के ग्राहक 4 लाख के पार पहुंच चुके हैं। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक जियो ने मई में 20.6 हजार फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े। सर्किल में अब जियो फाइबर के 4.24 लाख ग्राहक हैं। एयरटेल के मई में 3.6 लाख और बीएसएनएल के 2.73 लाख वायरलाइन ग्राहक हैं। मप्र-छग में भारती एयरटेल ने सिर्फ 1007 ब्रॉडबैंड वायरलाइन ग्राहक जोड़े।

मई 2022 में पूरे देश में कुल 114.05 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। इसमें जियो के 40.8 करोड़, एयरटेल के 36.2 करोड़, वोडा आइडिया के 25.8 करोड़ और बीएसएनएल के 11.27 करोड़ ग्राहक हैं।

calender
30 July 2022, 06:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag