Facebook की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने दिया इस्तीफा

सोशल नेटवर्किंग मंच फेसबुक की स्वामित्व रखने वाली कंपनी मेटा की मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) शेरिल सैंडबर्ग ने पद छोड़ने की घोषणा की है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

सोशल नेटवर्किंग मंच फेसबुक की स्वामित्व रखने वाली कंपनी मेटा की मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) शेरिल सैंडबर्ग ने पद छोड़ने की घोषणा की है।

फेसबुक को एक स्टार्टअप से डिजिटल क्षेत्र का सिरमौर बनाने में अहम भूमिका निभाने वालीं सैंडबर्ग ने 14वर्षों तक इस पद पर रहने के बाद बुधवार को हटने की घोषणा की। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि अब जिंदगी के नए अध्याय का वक्त आ गया है।

वह फेसबुक के सार्वजनिक होने से चार साल पहले वर्ष 2008 में कंपनी से जुड़ी थीं। इस लंबे कार्यकाल में सैंडबर्ग ने फेसबुक के डिजिटल विज्ञापन व्यवसाय को बखूबी संभाला। फेसबुक को 100अरब डॉलर वाले व्यवसाय में तब्दील करने में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है।

इसी वजह से फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के बाद कंपनी में सैंडबर्ग को दूसरा सबसे अहम स्थान रहा है। जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि जेवियर ओलिवन मेटा के नए सीओओ के रूप में दायित्व संभालेंगे। अभी तक वह फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और मेसेंजर ऐप का कामकाज देख रहे थे।

calender
02 June 2022, 02:00 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो