score Card

प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी! रिचार्ज कूपन वैधता अब 30 दिन मिलेगी

प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। क्योंकि प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं को अब मोबाइल रिचार्ज 28 दिन की वैधता की जगह 30 दिन की वैधता के साथ मिलेगा।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। क्योंकि प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं को अब मोबाइल रिचार्ज 28 दिन की वैधता की जगह 30 दिन की वैधता के साथ मिलेगा। देर रात भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को यह निर्देश दिया था। टेलीकॉम कंपनियों को ट्राई ने इस निर्देश का पालन करने के लिए 60 दिन का वक्त दिया है।

हालांकि, मोबाइल रिचार्ज की वैधता को लेकर ये निर्देश पहले भी जारी किए थे लेकिन टेलीकॉम कंपनियों ने इसका पालन नहीं किया था। इसको लेकर ट्राई ने दोबारा ये निर्देश जारी किए हैं। ट्राई के जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को 30 दिनों की वैधता वाले कम से कम एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर लाना ही होगा।

फिलहाल के समय में सभी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों 28 दिन वैधता के साथ रिचार्ज देती है। लेकिन अब यह वैधता 30 दिन होने जा रही है। अभी तक ग्राहकों को साल के 12 महीनों के लिए उसे 13 बार रिचार्ज करना पड़ता है।

ट्राई के इस फैसले के बाद ग्राहकों के एक महीने के एक्स्ट्रा रीचार्ज के पैसे बचेंगे। ट्राई को ग्राहकों की ओर से टेलीकॉम कंपनियों के खिलाफ कम दिनों की वैधता और बढ़ते टैरिफ रेट को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। ग्राहकों का टेलीकॉम कंपनियों पर आरोप है कि कम वैधता और ज्यादा टैरिफ से एक साल में उन्हें एक्स्ट्रा रिचार्ज करवाना पड़ता है, जिससे एक महीने का ज्यादा पैसा लगता है।

और पढ़ें.......

लॉन्चिंग के लिए तैयार है Tecno का रंग बदलने वाला फोन

calender
13 September 2022, 02:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag