Ayodhya Ram Mandir : मुकेश अंबानी ने राम मंदिर ट्रस्ट को दान किए 2.51 करोड़ रुपये, जानिए अंबानी परिवार ने क्या कहा

Ambani Family Donated Rs 2.51 Crore : अंबानी परिवार ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुआ. इस दौरान उन्होंने रहा कि हम राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये का दान देने का ऐलान करते हैं.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Mukesh Ambani : अयोध्या में बने राम मंदिर (Ram Mandir) की सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई. इसी के साथ रामलला की मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हुए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यजमान बनकर शामिल हुए और भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की. इस कार्यक्रम में देश-विदेश में मेहमान शामिल हुए. बॉलीवुड सेलेब्स, साधु-संत और दिग्गज कारोबारियों ने भी शिरकत की. इस दौरान बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने पूरे परिवार के साथ समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मंदिर के लिए 2.51 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया.

अंबानी परिवार ने मंदिर ट्रस्ट को दिया दान

रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अंबानी परिवार भी शामिल हुआ था. परिवार की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि अयोध्या का पवित्र राम मंदिर देश के लिए सांस्कृतिक महत्व रखता है. इसलिए हमारा परिवार मंदिर में छोटा सा योगदान देना चाहता है. हम राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये का दान देने का ऐलान करते हैं.

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई अंबानी फैमिली

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए. मुकेश अंबानी के साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश अपनी पत्नी श्र्लोका, अनंत अपनी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट और बेटी ईशा अपने पति आनंद पीरामल के साथ वहां मौजूद रहे.

इस दौरान नीता अंबानी ने जय श्रीराम का नारा लगाया और कहा कि यह अभूतर्पूव अनुभव है. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि हमें अपनी भारतीय संस्कृति एवं परंपरा पर गर्व है. यही भारत है. वहीं मुकेश अंबानी ने कहा कि बदलते हुए भारत को देखने को यह मौका हमें मिला है. मुझे यहां होने से अभूतपूर्व अनुभव हुआ है.

calender
23 January 2024, 09:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!