score Card

भाजपा नेताओं ने बजट को ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए मोदी सरकार के ‘सपने का खाका’ बताया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं ने आम बजट को ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए मोदी सरकार के ‘सपने का खाका’ करार दिया और कहा कि यह सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नवनिर्माण को दिशा प्रदान करेगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं ने आम बजट को ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए मोदी सरकार के ‘सपने का खाका’ करार दिया और कहा कि यह सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नवनिर्माण को दिशा प्रदान करेगा.

12 लाख रुपये की सालाना आय पर कर छूट की घोषणा

संसद में 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुस्त पड़ती आर्थिक वृद्धि को गति देने के मकसद से एक तरफ जहां मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये की सालाना आय पर कर छूट की घोषणा की है, वहीं दूसरी तरफ बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने समेत अगली पीढ़ी के सुधारों को तेज करने का प्रस्ताव किया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट एक विकसित देश के निर्माण के लिए मोदी सरकार के सपने का खाका है और मध्यम वर्ग हमेशा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल में रहता है. शाह ने संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश होने के बाद कहा कि बजट में किसानों से लेकर मध्यम वर्ग तक और पोषण एवं स्वास्थ्य, स्टार्टअप से लेकर नवाचार और निवेश तक, हर क्षेत्र को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि यह मोदी के आत्मनिर्भर भारत की रूपरेखा है.

व्यापक और दूरदर्शी बजट

शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर. प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग का वित्तीय कल्याण सुनिश्चित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी. इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को बधाई. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ‘व्यापक और दूरदर्शी बजट’ के लिए बधाई देते हुए कहा, बजट 2025, हर क्षेत्र में विकसित और सर्वश्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार के दृष्टिकोण का खाका है. 

रक्षा मंत्री राजधनाथ सिंह ने कहा कि वह वित्त मंत्री को बधाई देते हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक शानदार बजट पेश किया है. उन्होंने कहा, यह बजट, युवा, गरीब, किसान, नारी के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने वाला है. खासकर, मिडिल क्लास के योगदान का ध्यान रखते हुए यह बजट अभूतपूर्व तोहफा लेकर आया है. बारह लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर आयकर से राहत दिए जाने के निर्णय का मैं हृदयतल से स्वागत करता हूं. 

संकल्प की प्रतिबद्धता का प्रतीक

भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बजट को सर्वजनहिताय एवं सर्वजन सुखाय के साथ ही ‘विकसित भारत’ बनाने के सरकार के संकल्प की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया. नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार का आम बजट सर्वजनहिताय एवं सर्वजन सुखाय के साथ ही ‘विकसित भारत’ निर्माण के संकल्प की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

उन्होंने कहा, यह आम बजट सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नवनिर्माण को दिशा प्रदान करेगा. इसमें महिला, मजदूर, गरीब, किसान, युवा, व्यापारी, कृषि, मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक राहत, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, उद्योग, निवेश और निर्यात समेत सभी क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा गया है. नड्डा ने ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को ‘चरितार्थ करते’ हुए इस बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई दी.

यह खबर सीधे भाषा सिंडीकेट से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है.

calender
01 February 2025, 06:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag