score Card

Budget 2025: 1 फरवरी को बजट लाइव देखें, जानें क्या मिल सकता है सस्ते घर और टैक्स में राहत

Budget 2025: इस बजट से सस्ते घर, टैक्स कटौती और रोजगार से लेकर हर वर्ग के लोगों की कई उम्मीदें हैं. ऐसे में अगर आप भी बजट कैसे कब और कहां देखें सोच रहे हैं तो आपको एक क्लिक में सारी जानकारी यहां मिल जाएगी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगी, और इस समय कुछ ही घंटे बाकी हैं. यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट है. बजट में कई चीजों की कीमतों में बदलाव हो सकता है, जिसका सीधा असर टैक्सपेयर पर पड़ेगा. इस बार बजट से लोगों को कई उम्मीदें हैं, जैसे सस्ते घर, टैक्स में कटौती और रोजगार के मौके. अगर आप भी सोच रहे हैं कि बजट कैसे, कब और कहां देखें, तो यहां हम आपको जानकारी देंगे कि आप बजट की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं.

बजट में सरकार का फोकस

इस बार सरकार का ध्यान कुछ अहम सेक्टर्स पर हो सकता है, जैसे रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर.

बजट कब पेश होगा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को संसद में बजट पेश करेंगी. यह उनका आठवां बजट भाषण होगा. बजट भाषण लोकसभा में सुबह 11 बजे शुरू होगा.

कहां देख सकते हैं बजट लाइव?

बजट 2025 का लाइव टेलिकास्ट संसद के आधिकारिक चैनल Sansad TV और राष्ट्रीय टीवी चैनल दूरदर्शन पर होगा. इसके अलावा, आप वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी बजट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. वित्त मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर भी बजट की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी, जहां से आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इकोनॉमिक सर्वे आज पेश होगा

बजट से पहले 31 जनवरी को संसद में एक अहम दस्तावेज पेश होगा, जिसे इकोनॉमिक सर्वे कहा जाता है. यह दस्तावेज सरकार के पिछले बजट की रिपोर्ट है, जो देश की अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन को दर्शाता है.

calender
31 January 2025, 08:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag