score Card

Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता! जानें दिल्ली समेत इन शहरों में किस भाव मिल रहा गोल्ड

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय तनाव कम होने से निवेशकों का रुझान शेयर बाजार की ओर बढ़ा है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत कई शहरों में गोल्ड रेट में कमी दर्ज की गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Gold Price Today: वैश्विक राजनीतिक तनावों में नरमी आने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक रिश्तों में सुधार और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने से निवेशकों का रुझान शेयर बाजार की ओर बढ़ा है. इसका सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ा है, जो अब हाल की ऊंचाइयों से नीचे आ चुकी हैं.

विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी है, लेकिन दीर्घकालिक निवेश के लिहाज से सोना अभी भी एक सुरक्षित और लाभदायक विकल्प बना रहेगा.

क्यों गिरा सोना?

  • अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर में सुधार के संकेत मिले हैं.

  • भारत-पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव में भी कमी आई है.

  • वैश्विक निवेशक अब ज्यादा जोखिम वाले एसेट जैसे कि शेयर बाजार की ओर झुक रहे हैं.

  • इससे सोने की मांग कम हुई और कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर

विशेषज्ञों के अनुसार यह समय सोना खरीदने के लिए उपयुक्त हो सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि, वर्तमान प्राइस करेक्शन उन निवेशकों के लिए एक अच्छा खरीदारी अवसर है जो अपने पोर्टफोलियो को विविध बनाना चाहते हैं. नए निवेशकों को फिजिकल गोल्ड की बजाय गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में निवेश करने की सलाह दी जाती है. ETFs से स्टोरेज और मेकिंग चार्ज जैसी परेशानियों से बचा जा सकता है.

सोने ने अब तक दिए दमदार रिटर्न

  • पिछले एक साल में सोने ने लगभग 30% रिटर्न दिया है.

  • वर्ष 2001 से अब तक सोने का CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) लगभग 15% रहा है.

  • 1995 से सोना लगातार महंगाई दर को 2–4% तक पछाड़ता रहा है.

  • इस प्रदर्शन के आधार पर सोना ऐतिहासिक रूप से एक मजबूत मुद्रास्फीति हेज माना गया है.

18 मई 2025 को प्रमुख शहरों में सोने के दाम (10 ग्राम पर)

  • दिल्ली: ₹87,360 (22 कैरेट), ₹95,290 (24 कैरेट)

  • मुंबई: ₹87,210 (22 कैरेट), ₹95,140 (24 कैरेट)

  • कोलकाता: ₹87,210 (22 कैरेट), ₹95,140 (24 कैरेट)

  • चेन्नई: ₹87,210 (22 कैरेट), ₹95,140 (24 कैरेट)

  • अहमदाबाद: ₹87,260 (22 कैरेट), ₹95,190 (24 कैरेट)

  • पुणे: ₹87,210 (22 कैरेट), ₹95,140 (24 कैरेट)

  • लखनऊ: ₹87,310 (22 कैरेट), ₹95,290 (24 कैरेट)

  • बेंगलुरु: ₹87,210 (22 कैरेट), ₹95,140 (24 कैरेट)

  • नोएडा: ₹87,360 (22 कैरेट), ₹95,290 (24 कैरेट)

  • हैदराबाद: ₹87,210 (22 कैरेट), ₹95,140 (24 कैरेट)

किन फैक्टर्स से तय होती हैं सोने की कीमतें?

  1. वैश्विक मांग और आपूर्ति का संतुलन

  2. डॉलर की मजबूती या कमजोरी

  3. ब्याज दरों में बदलाव

  4. अंतरराष्ट्रीय आर्थिक हालात

  5. करेंसी बाजार में उतार-चढ़ाव

calender
18 May 2025, 01:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag