score Card

Gold Price Today: सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, भारत में पहली बार कीमत ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार!

Gold Price Today: भारत में सोना पहली बार 24 कैरेट सोना ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है, जिससे निवेशकों और खरीदारों के बीच हलचल तेज हो गई है. वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेत और घरेलू मांग में तेजी इस उछाल के प्रमुख कारण हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Gold Price Today: भारत में सोने की कीमतों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. पहली बार 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए ₹1 लाख की सीमा पार कर गई है. मजबूत वैश्विक संकेतों और देश में बढ़ती मांग के चलते यह ऐतिहासिक स्तर देखने को मिला है, जिससे निवेशकों और ज्वेलरी व्यापारियों में खलबली मच गई है.

Goodreturns के अनुसार, मंगलवार 22 अप्रैल को 24 कैरेट शुद्ध (99.9%) सोने की कीमत ₹10,135 प्रति ग्राम यानी ₹1,01,350 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. यह पहली बार है जब भारत में सोने की कीमतें ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंची हैं.

22 और 18 कैरेट सोने की दरें

जहां 24 कैरेट सोना ₹10,135 प्रति ग्राम पर बिक रहा है, वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत ₹9,290 प्रति ग्राम और 18 कैरेट की कीमत ₹7,601 प्रति ग्राम दर्ज की गई है. यह बढ़ोतरी केवल निवेशकों को ही नहीं बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी प्रभावित कर रही है, खासकर शादी-ब्याह के इस मौसम में.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दिखी तेजी

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है. स्पॉट गोल्ड 3,473.03 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1.7% बढ़कर 3,482.40 डॉलर प्रति औंस हो गया. यह तेजी वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों की सेफ हेवन में शरण लेने की प्रवृत्ति को दर्शाती है.

अमेरिकी राजनीति और अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की आलोचना ने बाजारों को हिला कर रख दिया है. ट्रंप ने तुरंत ब्याज दरों में कटौती की मांग की और अमेरिकी मंदी की आशंका जताई. उनके इन बयानों से अमेरिकी डॉलर पर दबाव बढ़ा, जिससे सोने की मांग में इजाफा हुआ.

एशियाई बाजारों में अस्थिरता

ट्रंप के बयानों और अमेरिकी बाजारों में गिरावट के चलते एशियाई शेयर बाजारों में भी हलचल देखने को मिली. चीन ने अमेरिका पर टैरिफ के दुरुपयोग का आरोप लगाया और अन्य देशों को अमेरिका के पक्ष में आर्थिक सौदे न करने की चेतावनी दी. इससे वैश्विक व्यापार तनाव और गहराया है.

calender
22 April 2025, 01:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag