कुल कितनी संपत्ति की मालकिन हैं World Cup जिताने वाली हरमनप्रीत कौर

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपए है. हरमनप्रीत कौर क्रिकेट के अलावा विज्ञापन, ब्रांड डील्स और लीग क्रिकेट से भी कमाई करती है. भारतीय कप्तान के पास मुंबई व पटियाला में आलीशान घर है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप की ट्रॉफी जीतकर नया इतिहास रच दिया है. खिताबी मुकाबले में मिली ऐतिहासिक जीत से देशभर में जश्न का माहौल है. इससे पहले भी भारत ने दो बार फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. अब हरमनप्रीत कौर की टीम ने विश्व कप का खिताब जितने का सपना साकार कर दिया है. आज हम आपको हरमनप्रीत कौर की संपत्ति, आय और बांड वैल्यू की जानकारी देंगे. 

करोड़ों की मालकिन है हरमनप्रीत कौर

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपए है. हरमनप्रीत कौर क्रिकेट के अलावा विज्ञापन, ब्रांड डील्स और लीग क्रिकेट से भी कमाई करती है. भारतीय कप्तान के पास मुंबई व पटियाला में आलीशान घर है. हरमनप्रीत को कार और बाइक का भी शौक है. उनके पास विंटेज जीप सहित कई कारें है, जबकि Harley-Davidson जैसी एक बाइक भी है.

हर साल करीब 50 लाख की कमाई

हरमप्रीत ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करती हैं, जिससे वह हर साल करीब 50 लाख की कमाई करती है. हरमनप्रीत कौर कई महंगे ब्रांड के विज्ञापन में दिख चुकी हैं. विज्ञापन से वह लाखों रुपए वसूलती है.

8 पारियों में 260 रन बनाए

इस विश्व कप में हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में 260 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 32.50 का रहा. हरमनप्रीत अब उन चुनिंदा कप्तानों की सूची में शामिल हो गई हैं जिन्होंने भारत को विश्व कप जिताया. कपिल देव (1983), एमएस धोनी (2011) और अब हरमनप्रीत कौर (2025). भारत की जीत कई खिलाड़ियों के संयुक्त प्रयास का नतीजा थी. शेफाली वर्मा ने 87 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर शानदार शुरुआत दी. दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया. गेंदबाजों ने दबाव में संयम दिखाया और दक्षिण अफ्रीका को 299 के लक्ष्य तक पहुंचने से रोका.

यह अंत नहीं, एक नई शुरुआत है

मैच के बाद हरमनप्रीत ने भावुक होकर कहा कि यह जीत एक नए युग की शुरुआत है. हम इस बाधा को तोड़ना चाहते थे और अब इसे आदत बनाने का समय है. आने वाले समय में हम और मजबूत होकर लौटेंगे — यह अंत नहीं, बस शुरुआत है.” उनकी यह बात दर्शाती है कि भारतीय महिला क्रिकेट अब आत्मविश्वास और निरंतरता के नए दौर में प्रवेश कर चुका है.

calender
03 November 2025, 09:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag