score Card

क्रेटा खरीदने का प्लान है? हुंडई ला रही है इसका नया अवतार, माइलेज होगा शानदार

हुंडई क्रेटा कंपनी की सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है. यह न केवल हुंडई के पोर्टफोलियो में अग्रणी है, बल्कि अपने सेगमेंट में भी भारत की नंबर-1 एसयूवी बनी हुई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे लोकप्रिय एसयूवी रही है और यह अपने सेगमेंट में लगातार नंबर-1 बनी हुई है. इसकी लोकप्रियता में और इज़ाफा तब हुआ जब इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश किया गया. अब कंपनी इसका नया जनरेशन मॉडल तैयार कर रही है, जो 2027 में लॉन्च हो सकता है. इस थर्ड जेनरेशन मॉडल को आंतरिक रूप से कोडनेम SX3 दिया गया है और इसके हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने की संभावना है, जो अधिक माइलेज देने में सक्षम होगा.

नई क्रेटा की टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू

वर्तमान में बाजार में मौजूद क्रेटा का सेकेंड जेनरेशन वर्जन जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी इसकी अगली पीढ़ी की तैयारी में जुटी है, जो भारत में हुंडई की पहली हाइब्रिड कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है. इसे किआ सेल्टोस के संभावित हाइब्रिड वर्जन के साथ ही पेश किया जा सकता है. नई क्रेटा की टेस्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

बताया जा रहा है कि यह नई क्रेटा हुंडई के एक नए सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगी, जिसे स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कहा जाता है. यह सेटअप मौजूदा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन पर आधारित होगा, जिसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी शामिल होगी. यह मोटर टॉर्क असिस्ट के साथ-साथ स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और रीजनरेटिव ब्रेकिंग से जुड़ी होगी. इसमें छोटी बैटरी होगी जो धीमी गति पर EV मोड में सीमित रेंज उपलब्ध कराएगी.

माइलेज में बढ़ोतरी

इस तकनीक से माइलेज में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी. शहर में करीब 10% और हाईवे पर लगभग 5% तक. मौजूदा डीजल वर्जन जहां 21.8 किमी/लीटर का माइलेज देता है, वहीं नया हाइब्रिड मॉडल लगभग 25 किमी/लीटर तक पहुंच सकता है.

इस हाइब्रिड क्रेटा का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइडर और आने वाली रेनो डस्टर जैसे मॉडलों से होगा. कंपनी इसके साथ क्रेटा इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट भी लॉन्च कर सकती है.

calender
26 June 2025, 03:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag