score Card

भारत की ‘LEGACY’ बनी वर्ल्ड चैंपियन व्हिस्की, जानिए क्या है इसकी कीमत

भारत में बनी Bacardi India की 'LEGACY' प्रीमियम व्हिस्की ने विश्व व्हिस्की पुरस्कार 2025 में ब्लेंडेड कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम वैश्विक मंच पर रोशन किया है. इसके साथ ही इसेएशिया स्पिरिट्स मास्टर्स 2025 में सिल्वर मेडल भी मिला है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत में बनी एक खास प्रीमियम व्हिस्की इन दिनों दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है. Bacardi India की ‘LEGACY’ व्हिस्की ने न केवल भारतीय कारीगरी का परचम लहराया है, बल्कि वर्ल्ड व्हिस्की अवॉर्ड्स 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि ने भारत को केवल एक उपभोक्ता बाजार नहीं, बल्कि विश्वस्तरीय प्रीमियम व्हिस्की निर्माता के रूप में भी स्थापित कर दिया है.

LEGACY व्हिस्की को World Whiskies Awards 2025 में ब्लेंडेड व्हिस्की कैटेगरी में गोल्ड मेडल से नवाजा गया है, जबकि Asia Spirits Masters 2025 में इसे सिल्वर मेडल मिला है. यह दोनों प्रतिष्ठित पुरस्कार इस बात का प्रमाण हैं कि भारतीय उत्पाद अब स्वाद, गुणवत्ता और ब्रांडिंग के स्तर पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में खड़े उतर रहे हैं.

LEGACY व्हिस्की की खासियत क्या है?

LEGACY व्हिस्की को खास बनाता है इसका अनोखा और संतुलित मिश्रण. इसमें भारतीय अनाज, स्कॉटिश माल्ट और भारतीय माल्ट्स का शानदार फ्यूजन है. इसका स्वाद बेहद स्मूद है जिसमें फ्रूटी नोट्स, हल्का धुआं, टोस्टेड ओक और मसालेदार झलक शामिल है. यह किसी भी प्रीमियम अंतरराष्ट्रीय व्हिस्की से कम नहीं है. यह केवल एक शराब नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा, आधुनिकता और स्वाद की एक झलक है. इसका हर घूंट भारतीय विरासत और नवाचार का एहसास कराता है.

उपभोक्ताओं की जबरदस्त प्रतिक्रिया

LEGACY को मिल रही प्रतिक्रिया भी बेहद शानदार रही है. Bacardi India के मुताबिक, इस प्रीमियम व्हिस्की को उपभोक्ताओं से अत्यधिक पसंद किया गया है. इसका स्वाद, पैकेजिंग और ब्रांडिंग तीनों ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं.

कहां-कहां बिक रही है LEGACY?

यह प्रीमियम व्हिस्की फिलहाल तीन साइज में बाजार में उपलब्ध है – 750ml, 375ml और 180ml. भारत के कई राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, मेघालय, असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, पुडुचेरी और गोवा में LEGACY को कानूनी रूप से बेचा जा रहा है.

कीमत कितनी है?

अगर आप भी LEGACY का स्वाद लेना चाहते हैं, तो इसकी एक बोतल की कीमत करीब ₹1000 है (750ml वेरिएंट की). यह कीमत प्रीमियम सेगमेंट को ध्यान में रखकर तय की गई है और गुणवत्ता के हिसाब से यह एक शानदार डील मानी जा रही है.

Bacardi India की बड़ी छलांग

Bacardi India की यह उपलब्धि यह साबित करती है कि भारत अब केवल एक व्हिस्की बाजार नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण और प्रीमियम व्हिस्की निर्माण में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. LEGACY ने भारत को वैश्विक शराब बाजार में एक नई पहचान दी है.

calender
22 June 2025, 04:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag