LPG New Rate : आज से 39.50 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए किसे होगा फायदा

LPG Price Today : 22 दिसंबर को सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 39.50 रुपये की कटौती की है. कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें आज से प्रभावी हो गई हैं.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

LPG Price Reduced : देश भर में महंगाई से आम जनता का हाल-बेहाल है. खाद्य सामग्रियों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं गैस सिलेंडर के दाम से भी लोगों की परेशानी को बढ़ रही है. इस बीच क्रिसमस और नए साल से पहले ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी मिली है. शुक्रवार 22 दिसंबर को सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है. इसके बाद 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों को अब हर सिलेंडर पर लगभग 40-40 रुपये का फायदा होगा. घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आज से जारी होंगे नए रेट

OMC ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 39.50 रुपये की कटौती की है. तेल विपणन कंपनियों ने बताया कि कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें आज से प्रभावी हो गई हैं. देश के सभी प्रमुख शहरों में 19 किलो का सिलेंडर पहले से कम दाम में मिलेगा. दिल्ली में इंडेन कॉमर्शियल सिलेंडर का ताजा रेट 1757 रुपये है, जो पहले 1796.50 रुपये में मिल रहा था.

महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम

कोलकाता- 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर 1757.00 रुपये में मिल रहा है. पहले 1796.50 रुपये था.

दिल्ली- एलपीजी सिलेंडर पर 1868.50 रुपये में मिल रहा है. इससे पहले इसकी कीमत 1908.00 रुपये थी.

मुंबई- आज 19 किलो एलपीजी सिलेंडर के दाम 1710.00 रुपये है. पहले 1749.00 रुपये थी.

चेन्नई- कमर्शियल सिलेंडर अब 1929.00 रुपये का हो गया है. पहले इसका दाम 1968.50 रुपये था.

नहीं बदले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम

घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. 30 अगस्त, 2023 14.2 किलो वाले सिलेंडर में 200 रुपये कम किए गए थे. आज भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर 14.2 किलो वाला सिलेंडर 30 अगस्त के रेट पर ही मिल रहा है. दिल्ली में सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है.

calender
22 December 2023, 09:22 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो