score Card

देशभर में आज से नया GST लागू, वाहनों पर भारी छूट से ग्राहकों को मिलेगी बड़ी राहत, कार और बाइक खरीदने का सुनहरा मौका

GST Price Cut on Car-Bikes: आज से पूरे देश में GST बचत उत्सव का जश्न शुरू हो गया है. नए गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर ने कारों और बाइक्स की कीमतों पर जबरदस्त असर डाला है. जिससे आम आदमी की जेब को बड़ी राहत मिलने वाली है. तो चलिए जानते हैं कि आपकी फेवरेट कार और बाइक अब कितनी सस्ती हो गई हैं और आपकी बचत कितनी बढ़ने वाली है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

GST Price Cut on Car-Bikes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को लाल किले से किए गए ऐलान के बाद आज से पूरे देश में नया गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर लागू हो गया है. इस नई व्यवस्था में अब केवल दो टैक्स स्लैब होंगे  5% और 18%, जबकि लग्ज़री और सिन गुड्स पर 40% का टैक्स लगेगा. इस ऐतिहासिक सुधार का सबसे बड़ा असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ा है, जहां कारों और बाइकों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऑटोमोबाइल कंपनियों ने नए दामों का ऐलान कर दिया है, जिससे अब कारें मात्र ₹3.5 लाख से और बाइक्स ₹55,000 से शुरू हो रही हैं. सरकार ने इस पहल को GST बचत उत्सव कहा जा रहा है, जिसका सीधा फायदा आम जनता को मिल रहा है.

बचत का उत्सव, खरीददारी का अवसर

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बदलाव को जनता के लिए सीधी बचत और उपभोग को बढ़ावा देने वाला कदम बताया. उन्होंने कहा कि इस GST बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी, आप अपने पसंद की चीजों को और भी ज्यादा आसानी से खरीद सकेंगे. इस GST सुधार का लाभ आम लोगों को सीधे तौर पर मिलेगा और बाजार गुलजार होंगे.

छोटी कारों पर टैक्स में बड़ी राहत

नए नियम के तहत 4 मीटर से छोटी और 1,200cc से कम की पेट्रोल कारों तथा 1,500cc से कम की डीजल कारों पर अब केवल 18% GST लगेगा. पहले इन पर 28% GST लागू था. वहीं, लग्जरी कारों पर अब 40% GST लगेगा और उन पर अतिरिक्त सेस नहीं लगेगा, जिससे इनकी कुल कीमत में लगभग 10% की गिरावट आई है.

प्रमुख कंपनियों की कीमतों में भारी कटौती

  • कंपनी    अधिकतम कटौती    प्रमुख मॉडल

  • मारुति सुजुकी    ₹1.29 लाख    S-Presso ₹3.49 लाख से शुरू

  • महिंद्रा    ₹2.56 लाख    XUV3XO, Thar

  • टाटा मोटर्स    ₹2.00 लाख    Tiago, Nexon, Harrier

  • हुंडई    ₹2.40 लाख    Tucson, Creta, i10

  • टोयोटा    ₹3.49 लाख    फुल-रेंज पर छूट

  • बीएमडब्ल्यू    ₹13.6 लाख    लग्ज़री कारें

  • ऑडी    ₹7.83 लाख    प्रीमियम सेगमेंट

टाटा मोटर्स नेक्सॉन पर सबसे बड़ी छूट

टाटा मोटर्स ने अपने लोकप्रिय मॉडल Nexon पर ₹1.55 लाख तक की कटौती की है और साथ में ₹45,000 का अतिरिक्त बेनिफिट दे रही है. टियागो की शुरुआती कीमत अब ₹4.57 लाख हो गई है.

महिंद्रा एक्सयूवी और थार के दाम घटे

महिंद्रा ने XUV3XO की कीमत में ₹1.56 लाख की कटौती की है और कुल मिलाकर ग्राहकों को ₹2.56 लाख तक की बचत का लाभ मिल सकता है. Thar 3-door मॉडल अब ₹10.32 लाख से शुरू होता है.

हुंडई और टोयोटा की पेशकश

हुंडई ने Tucson SUV पर सबसे ज्यादा ₹2.40 लाख की छूट दी है, वहीं Creta पर ₹38,311 और Grand i10 पर ₹51,022 की कटौती हुई है. टोयोटा ने अपने प्रीमियम मॉडल्स पर ₹3.49 लाख तक की छूट दी है.

दोपहिया वाहनों पर भी राहत

अब 350cc से कम इंजन वाली बाइक्स पर 18% GST लगेगा, जो पहले 28% था. वहीं, 350cc से ऊपर की बाइक्स पर 40% टैक्स लगेगा. हीरो ने अपनी बाइकों की कीमतों में ₹15,743 तक की कटौती की है. HF Deluxe की कीमत अब ₹54,933 से शुरू होती है. Splendor Plus अब ₹73,346 में उपलब्ध है.

Bajaj Auto

बजाज ऑटो ने ₹20,000 तक की कटौती की है. CT 110X की कीमत अब ₹61,061 हो गया है. Pulsar 125 में ₹8,000 की कटौती, Yamaha और Suzuki-Yamaha R15 में ₹15,761 की कमी,  Suzuki V-Storm में ₹18,024 की कटौती Ray ZR स्कूटर अब ₹86,001 से शुरू

मध्यम वर्ग को सीधा लाभ

बाइक अब ₹55,000 से उपलब्ध है. हैचबैक कारें ₹3.5 लाख से SUV पर ₹2 लाख तक की छूट है. 

पिछले कुछ महीनों से ऑटोमोबाइल कंपनियां बिक्री में गिरावट और स्टॉक जमा होने की समस्या से जूझ रही थीं. यह GST रिफॉर्म उनके लिए बूस्टर डोज साबित हो रहा है. प्रमुख कंपनियों ने 10-15% तक दाम घटाकर तुरंत असर दिखाना शुरू कर दिया है.

calender
22 September 2025, 10:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag