H-1B वीजा पर ट्रंप की नई नीति से मचा हड़कंप, रोम में छुट्टियां मना रही महिला बोली- 'बॉयफ्रेंड को क्लास छोड़ भागना पड़ा'
ट्रंप की नई H-1B वीजा नीति से हड़कंप! $100,000 की फीस ने विदेशी कामगारों को परेशान कर दिया है. रोम में छुट्टियां मना रही एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह बताती है कि उसका बॉयफ्रेंड पास्ता क्लास छोड़कर अचानक अमेरिका भाग गया.

H1BVisa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा H-1B वीजा के लिए $100,000 की फीस लागू करने की घोषणा से विदेशी कामगारों और उनके परिवारों के बीच हड़कंप मच गया है. इस फैसले से कई लोग अचानक अमेरिका लौटने को मजबूर हो गए हैं. सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही है कि कैसे रोम में पास्ता बनाने की क्लास के बीच उसका बॉयफ्रेंड सबकुछ छोड़कर तुरंत अमेरिका रवाना हो गया.
महिला ने इस फैसले को एक पागलपन भरा मोड़ बताया है और कहा कि इस अचानक आए नियम ने विदेशों में मौजूद हजारों लोगों की जिंदगी को उल्टा-पलटा कर रख दिया है. खासकर भारतीय आईटी पेशेवरों में इस घोषणा को लेकर गहरी चिंता देखी जा रही है क्योंकि H-1B वीजा धारकों में सबसे अधिक संख्या भारतीयों की है. पास्ता क्लास छोड़कर अमेरिका भागना पड़ा.
रोम में छुट्टियां मना रही महिला की आपबीती
इंस्टाग्राम यूजर @lifeofrgr ने एक वीडियो पोस्ट कर अपनी स्थिति बयां की. वीडियो में वह कहती हैं. उफ्फ, क्या ही पागलपन भरा मोड़ था. मेरा बॉयफ्रेंड हमारे इटालियन पास्ता मेकिंग क्लास के बीच से उठकर चला गया. मैं मजाक नहीं कर रही, क्लास नहीं छोड़ी… उसने रोम ही छोड़ दिया. H-1B $100,000 वीजा वाली स्थिति की वजह से, जो शनिवार आधी रात से लागू हो रही है. और फिलहाल रोम में शनिवार का दोपहर हो चुका है. इसलिए उसे अगली फ्लाइट पकड़नी पड़ी, जो भी अमेरिका के पास मिले. मैं अब यहां अकेली हूं. लेकिन वो फ्लाइट ले चुका है. इटली की छुट्टियां फिर कभी हो सकती हैं, कोई टेंशन नहीं. लेकिन ये सोचने पर मजबूर करती है वो लोग क्या करें जो अचानक टिकट नहीं खरीद सकते या जो इतनी दूर हैं कि लौट ही नहीं सकते? जिनकी पूरी दुनिया एक रात में बदल गई.
व्हाइट हाउस ने दी सफाई
ट्रंप के इस निर्णय के बाद व्हाइट हाउस को स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी. वाणिज्य सचिव हावर्ड लटनिक ने शुरुआत में कहा था कि यह फीस सालाना हो सकती है लेकिन बाद में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलाइन लेविट ने X पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह कोई सालाना शुल्क नहीं है. यह केवल एक बार लगने वाली फीस है, जो पिटिशन पर लागू होती है.
व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक फैक्ट शीट के अनुसार यदि कोई आवेदन राष्ट्रीय हित में माना जाता है तो उस पर $100,000 की फीस नहीं लगाई जाएगी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि राष्ट्रीय हित की परिभाषा क्या होगी और इसका आकलन कैसे किया जाएगा.
भारतीयों में चिंता
H-1B वीजा धारकों में 70% से अधिक भारतीय मूल के होते हैं ऐसे में यह फैसला भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स और स्टार्टअप कर्मचारियों के लिए गहरी चिंता का विषय बन गया है. नई फीस लागू होने से पहले अमेरिका लौटने के लिए हवाईअड्डों पर भारी भीड़ देखी गई.
@lifeofrgr के इस वीडियो में भावनाएं साफ झलकती हैं न केवल अपने बॉयफ्रेंड को अचानक विदा करने की मजबूरी, बल्कि उन हजारों लोगों की सोच भी जो इतनी जल्दी फैसले लेने की स्थिति में नहीं हैं.


