अब चलती ट्रेन में भी निकाल सकेंगे कैश, इस ट्रेन के यात्रियों को मिलेगी ATM की सुविधा

केंद्रीय रेलवे ने मुंबई-मणमद पञ्चवटी एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए ऑन-बोर्ड एटीएम इंस्टॉल किया है, जो एक परीक्षण आधार पर कार्य करेगा. इसके साथ ही, मुंबई में 14 नई एयर कंडीशन्ड लोकल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत भी की गई है, जिससे यात्रियों को गर्मी के मौसम में राहत मिलेगी.

अब रेल यात्रा के दौरान भी यात्रियों को कैश की आवश्यकता पूरी करने के लिए कोई समस्या नहीं होगी. केंद्रीय रेलवे (सीआर) ने मुंबई-मणमद पञ्चवटी एक्सप्रेस में एक ATM इंस्टॉल किया है, जो यात्रियों को ट्रेन में ही कैश निकासी की सुविधा प्रदान करेगा. ये कदम एक परीक्षण आधार पर उठाया गया है और इसे जल्द ही यात्रियों के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

इस एटीएम की सुविधा का लाभ यात्रियों को इस ट्रेन के एसी चेयरकार कोच में मिलेगा. ये पहल बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ मिलकर की गई है, जो इस सुविधा को यात्रियों तक पहुंचाने का काम करेगा. केंद्रीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल निला ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि ये एटीएम पञ्चवटी एक्सप्रेस में एक परीक्षण आधार पर इंस्टॉल किया गया है.

ATM की इंस्टालेशन और सुरक्षा सुविधाएं

केंद्रीय रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये एटीएम ट्रेन के पीछे वाले कोच के एक क्यूबिकल में स्थापित किया गया है, जो पहले एक अस्थायी पैंट्री के रूप में उपयोग में लाया जाता था. सुरक्षा के लिहाज से इस एटीएम को शटर दरवाजे से ढका गया है, ताकि ट्रेन के गति में होने पर भी यात्रियों को कोई असुविधा ना हो. इस कोच के आवश्यक संशोधन मणमद रेलवे कार्यशाला में किए गए हैं.

पञ्चवटी एक्सप्रेस मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मणमद जंक्शन के बीच रोजाना संचालित होती है. ये ट्रेन नासिक जिले के नजदीक स्थित मणमद तक यात्रा करती है और इसका एकतरफा यात्रा समय लगभग 4.35 घंटे होता है. ये ट्रेन मार्ग में अपने सुविधाजनक समय के कारण यात्रियों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बन चुकी है.

मुंबई में नए एसी लोकल ट्रेनों की शुरुआत

इस बीच, केंद्रीय रेलवे (सीआर) ने मुंबई के मुख्य मार्ग पर आज से 14 नई एयर कंडीशन्ड लोकल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की है. ये कदम गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए उठाया गया है. इसके साथ ही, मुख्य मार्ग पर वीकडेज पर कुल 66 से बढ़कर 80 एसी सेवाएं हो गई हैं, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन नई एसी सेवाओं के माध्यम से मौजूदा नॉन-एसी सेवाओं को प्रतिस्थापित किया जाएगा, जिससे कुल उपनगरीय सेवाओं की संख्या 1,810 तक बनी रहेगी.

calender
16 April 2025, 02:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag