score Card

क्रिकेट के अलावा रोहित शर्मा ने ढूंढा कमाई का नया रास्ता, हिटमैन ने इस कंपनी पर खेला दांव

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा क्रिकेट जगत के एक बड़ा नाम बन चुके है, इसके बावजूद भी वह एक बेहतरीन कमाई के लिए नया रास्ता देख लिए हैं. उन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ निवेश की दुनिया में भी कदम रख लिया है.

भारतीय क्रिकेट के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा मैदान पर धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब उन्होंने एक और पिच पर कदम रख दिया है, जिसका नाम है शेयर बाजार. क्रिकेट की तरह निवेश की दुनिया भी उतनी ही रोमांचक और अनिश्चित होती है, और जब बड़े खिलाड़ी इसमें उतरते हैं, तो चर्चा होना तय है.

हाल ही में रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और क्रिकेट जगत की कुछ अन्य हस्तियों ने स्वराज सूटिंग नाम की टेक्सटाइल कंपनी में निवेश का फैसला किया है. कंपनी के पिछले शानदार रिटर्न को देखते हुए बाजार में यह खबर तेजी से चर्चा में आ गई.

किस-किस ने लगाया पैसा?

स्वराज सूटिंग के प्रेफरेंशियल इश्यू की सूची में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं. जैसे- रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर और केकेआर के कोच अभिषेक नायर. 

बताया जा रहा है कि इन सभी को करीब 11,000-11,000 शेयर मिलने वाले हैं. बता दें, यह निवेश एक स्मॉलकैप कंपनी में किया जा रहा है जिसका मार्केट कैप लगभग 599 करोड़ रुपये है.

कंपनी का बड़ा फंड जुटाने का प्लान

स्वराज सूटिंग सिर्फ क्रिकेटर्स को जोड़ने में ही नहीं, बल्कि अपने विस्तार पर भी जोर दे रही है. कंपनी ने 43,76,500 शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा है, जिनकी कीमत 236 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. मंजूरी मिलने पर कंपनी करीब 103 करोड़ रुपये जुटा सकती है.

इसके अलावा, कंपनी लगभग 67,97,000 वारंट भी जारी करने का प्लान बना रही है, जिनकी कुल वैल्यू 160 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है. भविष्य में ये वारंट शेयरों में बदल सकते हैं, जिससे कंपनी की पूंजी में बड़ा इजाफा होगा. कंपनी ने अपनी उधारी सीमा बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव भी रखा है.

5 साल में 900% की जबरदस्त छलांग

निवेशकों के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि स्वराज सूटिंग ने पिछले 5 साल में लगभग 900% रिटर्न दिया है. यानी जिसने 5 साल पहले पैसा लगाया, उसकी रकम 9 गुना हो चुकी होगी. 

हाल ही में खबरों के बीच स्टॉक लगभग 2.5% उछलकर 279 रुपये पर बंद हुआ है. सिर्फ एक महीने में भी इसने करीब 44% का रिटर्न दिया है. कंपनी का ROE 24% के आसपास है और  पीई रेश्यो भी आकर्षक स्तर पर है, जिससे यह निवेशकों की नजर में और मजबूत बनती है.

क्या काम करती है स्वराज सूटिंग?

यह कंपनी टेक्सटाइल सेक्टर में सक्रिय है और डेनिम, कॉटन जैसे फैब्रिक बनाती है. इनके कारखानों में यार्न डाईंग, वीविंग और फिनिशिंग जैसे सभी चरण खुद किए जाते हैं, जिससे क्वालिटी कंट्रोल मजबूत रहता है. साथ ही, यह कई बड़े ब्रांड्स को कपड़ा भी सप्लाई करती है.

calender
27 November 2025, 05:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag