नौकरी नहीं तो बेटे को घर में नहीं मिलती इज्जत! वायरल वीडियो देख इमोशनल हो जाएंगे आप
सोशल मीडिया एक इमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक युवक ने लोगो को वास्तविकता से सामना करवाया है. इस वीडियो में युवक ने पैसे की एहमियत बताई है.

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां लोग वीडियो बनाकर लोगो के सामने पेश करते हैं और पैसा कमाते हैं. सोशल मीडिया पर आपको कई तरह के इन्फ्लुएंसर मिलते हैं. कुछ कॉमेडी वीडियो बनाते हैं, तो वहीं कुछ अपने गुण को लोगो के साथ पेश करते हैं.
कई सोशल मीडिया यूजर ऐसे भी होते हैं, जो वास्तविकता से लोगो को रूबरू करवाते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक युवक लोगो से एक कड़वा सच पूछता है कि क्या पुरुषों को अपने ही परिवार में सम्मान तभी मिलता है, जब उनके पास पैसे होते हैं ?
नौकरी छोड़ने के बाद बदला घरवालों का बर्ताव
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इमोशनल वीडियो दयाल नाम के व्यक्ति का है. इस वीडियो में दयाल सड़क पर चलते हुए अपना दर्द बयां कर रहे हैं. वे बताते हैं कि कुछ समय पहले उन्होंने अपना कॉरपोरेट जॉब छोड़ दिया, उसके बाद वह अभी घर पर ही है. हालांकि घरवालों का बर्ताव उनके दिल को चीर रहा है.
उन्होंने बताया कि जॉब छूटने के बाद उनके घरवालों का बर्ताव में जमीन-आसमान का फर्क देखने को मिला है. जब वे कमाते थे, तब उनकी मां उन्हें बहुत मानती थीं और कद्र करती थीं. उन्होंने बताया कि कभी कभी उनकी मां उन्हें हद से ज्यादा रोटियां खिलाती थी. लेकिन जैसे ही उनकी नौकरी छूट उनका बर्ताव पूरी तरह से बदल गया.
नौकरी छूटने के तीन दिन बाद बदला घर का माहौल
दयाल ने अपने वीडियो में बताया कि नौकरी छूटने के सिर्फ 3 दिन बाद ही घर का माहौल बदल गया. हाल ही में जब वह जब डिनर कर रहे थे, तब उन्होंने अपनी मां से दो रोटी मांगी, तो उनकी मां का बर्ताव थोड़ा कठोर लगा. जबकि पहले स्नेह भरा जवाब दिया करती थी. हालांकि उन्होंने बताया कि उनके पिता उनकी मां से बोले वह 2 रोटी मांग रहा है, उसे पहले दे दो.
दयाल ने बताया कि यह छोटी से बात उनके दिल को लग गई और वह अपना दर्द इस वीडियो के माध्यम से सभी यूजर्स को साझा कर रहे हैं. वीडियो को आखिरी में दयाल ने भावुक होकर कहा कि अगर आपके पास पैसा है, तो आपकी इज्जत होगी, वरना नहीं होगी. वीडियो में उन्होंने सभी से अपील किया कि चाहे जो भी करना पड़े, लेकिन पैसे जरूर कमाओ.
वीडियो के कैप्शन ने लूटा सभी का दिल
दयाल ने यह वीडियो शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा, जो सभी का दिल छू लिया. उन्होंने लिखा कि गरीब बेटा तो मां-बाप को भी अच्छा नहीं लगता. दयाल का यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलता जा रहा है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


