55 करोड़ की शादी, 3 दिन तक चला जश्न, उदयपुर की शादी ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

सोशल मीडिया पर नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की शादी ने सभी का ध्यान खींचा है. उदयपुर में हुई यह शादी इस सीजन की सबसे चर्चित शादी बन गई है.

Sonee Srivastav

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ही नाम गूंज रहा है, और वो है नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू उदयपुर में हुई इनकी मल्टी-मिलियन डॉलर शादी ने सचमुच पूरे देश का ध्यान खींच लिया. तीन दिनों तक चला यह शाही जश्न इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इतना वायरल हुआ कि यह सीजन की सबसे चर्चित शादी बन गई.

कौन हैं नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू?

शादी से पहले शायद बहुत कम लोग इन दोनों को जानते थे, लेकिन रीलों और वीडियो ने इन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. नेत्रा मंटेना, अमेरिका, स्विट्जरलैंड और भारत में काम करने वाले इंजेनस फार्मास्यूटिकल्स के सीईओ रामा राजू मंटेना की बेटी हैं. मूल रूप से विजयवाड़ा की रहने वाली है. 

हालांकि पूरा परिवार 80 के दशक में अमेरिका शिफ्ट हो गया. बता दें, नेत्रा के पति वामसी गदिराजू सुपरऑर्डर के CTO और सह-संस्थापक हैं. 2024 में वह ‘फोर्ब्स 30 अंडर 30’ की सूची में भी शामिल हुए थे.

उदयपुर बना हाई-प्रोफाइल वेडिंग हब

शादी के लिए राजस्थान का उदयपुर तीन-चार दिनों तक एक सुरक्षित, ग्लैमरस विवाह केंद्र में बदल गया.  कई लग्जरी होटल पूरी तरह से बुक हो गए थे. यह शादी सभी के लिए यादगार रहने वाला है. शादी की शुरुआत ताज लेक पैलेस में हल्दी से हुई. उसके बाद जनाना महल, सिटी पैलेस में संगीत हुआ. दोनों की शादी धूमधाम से जगमंदिर आइलैंड पैलेस में हुआ, जबकि लीला पैलेस में ग्रैंड रिसेप्शन और पार्टी हुई.

हाई-प्रोफाइल अतिथि और धमाकेदार परफॉर्मेंस

इस शादी की मेहमान सूची भी किसी बॉलीवुड अवॉर्ड नाइट से कम नहीं थी. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, राम चरण समेत दुनिया भर से प्रभावशाली लोग यहां पहुंचें हुए थे. परफॉर्मेंस की बात करें तो जेनिफर लोपेज ने अपने हिट गानों से रात को यादगार बना दिया. 

उनके साथ रणवीर सिंह, कृति सेनन, जान्हवी कपूर, शाहिद कपूर और कई बड़े स्टार्स ने स्टेज पर आग लगा दी. करण जौहर और सोफी चौधरी ने संगीत की मेजबानी करके इसे और भी मजेदार बना दिया. 

दुल्हा-दुल्हन के लुक ने खींचा सभी का ध्यान 

नेत्रा लाल सब्यसाची लहंगे में एक परफेक्ट रॉयल ब्राइड की तरह दिखीं, जबकि वामसी ने आइवरी रंग की कढ़ाईदार शेरवानी पहनकर उनका खूबसूरती से कॉन्ट्रास्ट किया. रिसेप्शन में नेत्रा का गोल्ड-पिंक गाउन और वामसी का क्लासिक टक्सीडो भी खूब चर्चा में रहा. 

सजावट की बात करें तो जगमंदिर में सफेद लिली, सुनहरे टोन और मेवाड़ी डिजाइनों ने एक शाही माहौल रचा. वहीं ताज लेक पैलेस की गेंदे से भरी हल्दी और लीला पैलेस का “डेज़र्ट नोयर” थीम वाला नाइट रिसेप्शन पूरी तरह फिल्मी लुक दे रहा था.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag