Shark Tank India5 के विज्ञापन के वर्क वीक पर तंज; नारायण मूर्ति पर साधा निशाना, देखें Video
शार्क टैंक इंडिया 5 का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें नारायण मूर्ति के 70 घंटे के वर्क कल्चर पर दिए बयान तंज कसा है. शो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Shark Tank India5: भारत के सबसे लोकप्रिय बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' अपने पांचवें सीजन के साथ धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है. हाल ही में रिलीज हुए इसके प्रोमो ने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा है, बल्कि इंफोसिस के संस्थापक एन. नारायण मूर्ति के चर्चित '70 घंटे कार्य सप्ताह' के बयान पर तीखा व्यंग्य भी किया है. यह प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिजन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
प्रोमो में क्या है खास?
'शार्क टैंक इंडिया' के इस नए प्रोमो में मेकर्स ने एक अनोखे अंदाज में कॉरपोरेट कल्चर और बॉस-कर्मचारी रिश्तों पर तंज कसा है. वीडियो में काल्पनिक सीईओ अपने कर्मचारियों के नौकरी छोड़कर स्टार्टअप शुरू करने की शिकायत करते नजर आते हैं. एक सीईओ कहता है कि वह अब गोल्फ नहीं खेल सकता क्योंकि उसका बैग उठाने वाला कर्मचारी चला गया, तो दूसरा शिकायत करता है कि उसे 'शेयरिंग' राइड लेनी पड़ रही है. वॉयसओवर में तंज के लहजे में कहा गया, “अपनी पर्सनल लाइफ, शौक और स्टार्टअप सपनों को छोड़कर अपने बॉस के लिए 70 घंटे काम करें, ताकि आपका करोड़पति बॉस अरबपति बन जाए.” यह साफ तौर पर नारायण मूर्ति के उस बयान का मजाक उड़ाता है, जिसमें उन्होंने भारत की कार्य उत्पादकता बढ़ाने के लिए युवाओं से हफ्ते में 70 घंटे काम करने की अपील की थी.
Shark Tank roasting MNC company CEOs 🤣pic.twitter.com/lOe431MajM
— Aaraynsh (@aaraynsh) June 27, 2025
नारायण मूर्ति का बयान और विवाद
नारायण मूर्ति ने पिछले साल अपने बयान में कहा था कि भारत की कार्य उत्पादकता दुनिया में सबसे कम है और युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए. इस बयान ने सोशल मीडिया पर तीव्र बहस छेड़ दी थी. जहां कुछ उद्योगपतियों जैसे मोहनदास पई और भाविश अग्रवाल ने उनका समर्थन किया, वहीं कई लोगों ने इसे कर्मचारियों के शोषण को बढ़ावा देने वाला बताया. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “जो भी इस स्क्रिप्ट को लिखा है, वह जीनियस है!”
शो का महत्व और रजिस्ट्रेशन
'शार्क टैंक इंडिया' ने अब तक 741 बिजनेस आइडियाज को मंच प्रदान किया है. जिसमें 293 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश और 351 डील्स फाइनल हुई हैं. सीजन 5 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. और इच्छुक उद्यमी सोनी लिव ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं. शो में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को अपने बिजनेस आइडिया की विस्तृत जानकारी और एक वीडियो अपलोड करना होगा.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
प्रोमो के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे 'मार्केटिंग ऑन पॉइंट' बताया. एक यूजर ने लिखा, “शार्क टैंक ने दिल की बात बोल दी!” वहीं, कुछ ने इसे नारायण मूर्ति पर सीधा निशाना बताया. प्रोमो की रचनात्मकता और इसके संदेश ने दर्शकों को शो के नए सीजन के लिए उत्साहित कर दिया है. 'शार्क टैंक इंडिया' का यह प्रोमो न केवल मनोरंजक है, बल्कि यह कॉरपोरेट दबावों और व्यक्तिगत सपनों के बीच संतुलन पर एक गहरी टिप्पणी भी करता है. नारायण मूर्ति के बयान पर तंज कसते हुए यह शो उद्यमियों को अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करता है. सीजन 5 का यह मजेदार प्रोमो दर्शकों को और अधिक रोमांचक एपिसोड्स का वादा करता है.


