score Card

एक बार टंकी Full करने पर 700 किलोमीटर दौड़ेगी Bike, बजट किफायती, माइलेज भी शानदार

Honda SP 125 के बेस वेरीएंट की आन-रोड कीमत 1 लाख रुपये है. इस कीमत में 8,497 रुपए का आरटीओ और 6,484 रुपए की बीमा राशि शामिल है. इस बाइक को 5 हजार रुपए की डाऊन पेमेंट पर भी खरीद सकते है. हर माह ईएमआई देनी पड़ेगी.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की भारी मांग है. ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो सस्ती हो और अच्छी माइलेज भी दे. इन्हीं में से एक है होंडा एसपी 125 बाइक, जिसका बजट किफायती है और माइलेज भी बेहतरीन है. आइए जानते हैं होंडा की इस बाइक की कीमत, फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में. भारतीय बाजार में Honda SP 125 की एक्स-शोरूम कीमत 85,131 रुपये से शुरू होती है, जो 89,131 रुपये तक जाती है. यह होंडा मोटरसाइकिल दो वेरिएंट में आती है: ड्रम और डिस्क. इस बाइक में ABS के साथ डिस्क ब्रेक की भी सुविधा है.

हर महीने 3,167 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी 

डाउन पेमेंट चुकाने के बाद आपको 97,000 रुपये का बाइक लोन लेना होगा. अगर आप 10.5 फीसदी की ब्याज दर पर लोन लेते हैं तो आपको 3 साल तक हर महीने 3,167 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि कीमत शहरों और डीलरशिप के आधार पर भिन्न हो सकती है.

एक लीटर पेट्रोल पर 65 किलोमीटर चलेगी

होंडा की इस बाइक में 123.94cc सिंगल-सिलिंडर BS6, OBD2 कम्प्लायंट PGM-FI इंजन लगा है. जो 8kW की पावर और 10.9Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. कंपनी के मुताबिक होंडा की यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 65 किलोमीटर तक चल सकती है. यदि आप एक बार टैंक फुल करा लें तो लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं.

calender
12 March 2025, 12:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag