score Card

बजट की आहट या ट्रंप का खौफ...शेयर बाजार ने लगाई 800 अंक की 'महाडुबकी', निवेशकों के डूब गए 9.5 लाख करोड़

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. बजट वीक के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की ये गिरावट कई बातों की ओर इशारा कर रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि सेंसेक्स और निफ्टी किस बात की ओर इशारा कर रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बजट 2025-26 से पहले शेयर बाजार ने महाडुबकी लगाई है. इससे निवेशकों को कुछ ही घंटों में 9.5 लाख करोड़ की चपत लग गई. ये कोई साधारण घटना नहीं है. इस गिरावट के कई मायने लगाए जा रहे हैं. पहला ये कि देश के बजट से पहले अमेरिकी सेंट्रल बैंक अपनी पॉलिसी का ऐलान करेगा. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगी. वह लगातार 8वां बजट पेश करने वाली हैं. वहीं, यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा. 

क्यों डर रहे निवेशक?

ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद अमेरिकी सेंट्रल ब्याज दरों में कटौती को बंद कर सकता है. दूसरी बात है विदेशी निवेशकों का रूठना. निवेशकों की बिकवाली का आंकड़ा 64 हजार करोड़ रुपए पार कर चुका है. जिसे किसी एक महीने में दूसरी सबसे बड़ी बिकवाली के रूप में देखा जा रहा है. हाल ही में ट्रंप ने इशारा किया था कि भारत अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाता है. अगर जरूरत पड़ी तो हम भी ऐसा ही करेंगे. 

ट्रंप का खौफ

तीसरा ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का खौफ अपने आप में बड़ा कारण है. चौथा देश के बजट को लेकर आम लोगों का सेंटीमेंट. जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि बजट में किस तरह के फैसले लिए जा सकते हैं. आइए शेयर बाजार के आंकड़ों को समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर ये गिरावट क्या कह रही है?

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

बजट वीक के पहले दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 842.4 अंकों की गिरावट के साथ 75,348.06 अंकों पर आ गया. जिसकी वजह से सेंसेक्स करीब 8 महीनों के लोअर लेवल पर आकर खड़ा हो गया. 7 जून 2024 को सेंसेक्स 75 हजार अंकों के लेवल पर दिखाई दिया था. वैसे मौजूदा समय यानी 11 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 684.99 अंकों की गिरावट के साथ 75,520.76 अंकों के साथ कारोबार कर रहा है. जनवरी के महीने में सेंसेक्स अब तक करीब 4 फीसदी तक टूट चुका है. जोकि एक बड़ी गिरावट की ओर इशारा कर रहा है.

दूसरी ओर ​नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में 265.35 अंकों की गिरावट के साथ 22,826.85 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गया. जिसकी वजह से निफ्टी 7 जून के बाद यानी करीब 8 महीने के लोअर लेवल पर पहुंच गई है. वैसे मौजूदा में निफ्टी 195 अंकों की गिरावट के साथ 22,896.75 अंकों पर कारोबार कर रही है. वैसे जनवरी के महीने में निफ्टी 3.50 फीसदी से ज्यादा टूट चुकी है. जिसके और भी गिरने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

calender
27 January 2025, 01:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag