इस शेयर में दो दिन से अपर सर्किट, 5 साल में 4 गुना हुआ पैसा, रणबीर कपूर को भी करोड़ों का मुनाफा
शेयर बाजार में प्राइम फोकस के शेयरों ने दो दिन से लगातार 10% का अपर सर्किट लगाकर तेजी दिखाई, जिससे निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ. जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी शामिल हैं.

Prime Focus Share: शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी लगातार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. इस दौरान प्राइम फोकस के शेयरों ने निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. कंपनी के स्टॉक में दो दिन से लगातार 10% का अपर सर्किट लग रहा है, जिससे निवेशकों को जबरदस्त फायदा हो रहा है. इस स्टॉक में बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर ने भी करोड़ों रुपये का निवेश किया है.
रणबीर कपूर की प्राइम फोकस में निवेश से साफ हो गया कि उन्होंने सही समय पर निवेश किया. उनके 12.5 लाख शेयर अब तेजी के चलते कई करोड़ रुपये में बदल गए हैं. निवेशकों के लिए प्राइम फोकस लगातार मल्टीबैगर साबित हो रहा है.
प्राइम फोकस: VFX की दुनिया में बड़ा नाम
प्राइम फोकस की स्थापना 1997 में नमित मल्होत्रा ने मुंबई में की थी. एक छोटी पोस्ट-प्रोडक्शन कंपनी के रूप में शुरुआत करने वाली ये कंपनी अब VFX सेक्टर में अग्रणी बन चुकी है. कंपनी का स्टॉक पहले से ही निवेशकों के लिए लाभदायक रहा है और पिछले दो दिनों से लगातार अपर सर्किट के साथ तेजी दिखा रही है. सोमवार को स्टॉक ने पिछले बंद 158.37 रुपये के मुकाबले 174.20 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की.
निवेशकों को 5 साल में 348% का रिटर्न
बीते 5 साल में प्राइम फोकस के शेयर में निवेशकों की रकम 4 गुना से ज्यादा बढ़ गई है. शेयर की कीमत में 135.35 रुपये की बढ़ोतरी हुई और निवेशकों को 348.39% का जबरदस्त रिटर्न मिला. सिर्फ पिछले 6 महीनों में ही शेयर ने 74% का फायदा दिया. कंपनी का मार्केट कैप अब 5400 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और 52-सप्ताह का हाई 181 रुपये दर्ज किया गया है.
रणबीर कपूर के 12.5 लाख शेयर
रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर कपूर ने इस साल जुलाई में प्राइम फोकस के शेयरों में निवेश किया. उन्होंने लगभग 15 करोड़ रुपये लगाकर 12.5 लाख शेयर खरीदे, जो प्रति शेयर 120 रुपये के हिसाब से मिले.
हालिया तेजी के अनुसार, रणबीर कपूर के 12.5 लाख शेयरों की मौजूदा वैल्यू 21.75 करोड़ रुपये हो गई है. इसका मतलब ये हुआ कि एक्टर को सीधे 6.75 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. इसके अलावा, प्राइम फोकस रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'रामायण' के पोस्ट-प्रोडक्शन और विजुअल इफेक्ट्स से भी जुड़ा हुआ है.
(Note: शेयर बाजार में निवेश करने से पहले हमेशा अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह लें.)


