score Card

Union Budget 2025 Expectations: 'आटा, दाल, चीनी..' महंगाई से गृहणियां परेशान, क्या Budget 2025 में राहत देगी सरकार?

Budget 2025 Expectations: बजट 2025 से जुड़ी कई उम्मीदें हैं, जो आम आदमी को राहत पहुंचा सकती हैं. वहीं मध्यम वर्ग की वित्तीय समस्याओं के घावों को राहत देने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में कुछ खास योजनाओं की घोषणा कर सकती हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Budget 2025: महंगाई का असर हर घर पर दिखाई दे रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित गृहिणियां हो रही हैं, जो घर का पूरा बजट संभालती हैं. बता दें कि 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. ऐसे में गृहिणियों की उम्मीद है कि इस बजट में महंगाई पर लगाम लगाने के उपाय किए जाएं.

'दाल, आटा, चीनी सब महंगा हो गया है'

आपको बता दें कि एक मीडिया से बातचीत मे संध्या तोमर, जो एक गृहिणी हैं, कहती हैं कि दाल, चीनी और आटा जैसी जरूरी चीजें इतनी महंगी हो गई हैं कि घर का बजट संभालना मुश्किल हो गया है. उनका कहना है, ''अब केवल जरूरत की चीजें खरीदनी पड़ती हैं, फिर भी हर महीने खर्च बढ़ जाता है. सरकार को बजट में दाल, चावल और अन्य जरूरी राशन की कीमतें कम करनी चाहिए.''

सिलेंडर और सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर नाराजगी

वहीं आपको बता दें कि रेणु, एक अन्य गृहिणी, ने बताया कि सब्जियां इतनी महंगी हो गई हैं कि 500 रुपये की सब्जी दो दिन भी नहीं चलती. इसके अलावा, गैस सिलेंडर की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. उनका कहना है, ''सरकार को सिलेंडर और राशन की कीमतों में कटौती करनी चाहिए ताकि गृहिणियों को थोड़ी राहत मिल सके.''

गरीब परिवारों की बड़ी चुनौती

गौरा देवी, जो एक गरीब परिवार से हैं, वो अपनी परेशानियां साझा करते हुए कहा कि आज 500 रुपये में न तो सब्जी पूरी मिलती है और न ही राशन. उन्होंने कहा, ''दाल 150 रुपये किलो हो गई है, जो एक दिन भी नहीं चलती. यह कीमत 50 रुपये किलो होनी चाहिए। तेल और बाकी जरूरी चीजें भी इतनी महंगी हैं कि घर चलाना मुश्किल हो गया है.''

गृहिणियों की सरकार से अपील

इसके अलावा आपको बता दें कि गृहिणियों का कहना है कि सरकार को इस बार बजट में महंगाई कम करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. सिलेंडर, राशन, दाल और तेल की कीमतों में कमी होनी चाहिए ताकि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिल सके.

calender
19 January 2025, 12:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag