मिनिमम बैलेंस पर कौन सा बैंक कितना लेता है चार्ज? जानें फ्री और पेड बैंकों की चार्ज की लिस्ट
जब आप बैंक में नया सेविंग अकाउंट खोलने जाते हैं, तो बैंक वाले आपसे कहते हैं, थोड़ा बहत बैलेंस अकाउंट में रखना पड़ेगा. इसे मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) कहते हैं. मतलब, हर महीने आपके अकाउंट में एक न्यूनतम राशि होनी चाहिए.

Minimum Bank Balance: भारत के प्रमुख प्राइवेट बैंकों में से एक ICICI बैंक ने हाल ही में अपने सेविंग्स अकाउंट्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) की रकम में भारी वृद्धि की है. इस नए नियम के तहत, ग्राहकों को अब अपने अकाउंट्स में पहले से कहीं ज्यादा राशि मेंटेन करनी होगी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ICICI बैंक को 'अमीरों का बैंक' कहकर आलोचना की जा रही है. हालांकि, मिनिमम एवरेज बैलेंस का नियम भारत में कोई नया नहीं है, क्योंकि प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के बैंकों ने पहले भी इस नियम का पालन किया है. तो चलिए जानते हैं किस बैंक ने इस नियम को खत्म किया और किस बैंक ने पेनल्टी चार्ज करना जारी रखा है.
ICICI बैंक के नए एवरेज बैलेंस नियम
ICICI बैंक ने हाल ही में अपने सेविंग्स अकाउंट्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस की रकम को बढ़ा दिया है. अब, शहरी क्षेत्रों में रहने वाले ग्राहकों को अपने अकाउंट्स में हर महीने औसतन 50,000 रुपये का बैलेंस मेंटेन करना होगा, जो पहले केवल 10,000 रुपये था. यह वृद्धि लगभग पांच गुना है. वहीं, सेमी-अर्बन क्षेत्रों में रहने वालों को यह रकम 5,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी गई है. रूरल क्षेत्रों में भी यह राशि 5,000 रुपये से बढ़कर 10,000 रुपये हो गई है. यदि ग्राहक इन नई शर्तों को पूरा नहीं कर पाते, तो उन पर पेनल्टी भी लगाई जाएगी.
सरकारी बैंकों के नियम
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
भारतीय स्टेट बैंक ने 5 साल पहले मिनिमम एवरेज बैलेंस के नियम को खत्म कर दिया था. अब SBI के ग्राहक बिना किसी चिंता के अपनी जरूरत के हिसाब से खाता में पैसा रख सकते हैं.
केनरा बैंक (Canara Bank)
केनरा बैंक ने जून 2025 से अपने सभी सेविंग्स, सैलरी और NRI अकाउंट्स पर मिनिमम एवरेज बैलेंस की शर्त को समाप्त कर दिया है. इससे पहले, इस नियम का पालन न करने पर बैंक भारी पेनल्टी लेता था.
इंडियन बैंक (Indian Bank)
इंडियन बैंक ने 7 जुलाई 2025 से अपनी पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया, जिसमें मिनिमम एवरेज बैलेंस की शर्त को हटा दिया गया. बैंक ने यह कदम ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
PNB ने भी 1 जुलाई 2025 को मिनिमम एवरेज बैलेंस की शर्त को खत्म कर दिया है. अब PNB ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार खाते में पैसा रख सकते हैं और उन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 जुलाई 2025 से जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है. अब सामान्य सेविंग अकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस का नियम लागू नहीं होगा, जबकि प्रीमियम खातों के ग्राहकों को एक निश्चित राशि मेंटेन करनी होगी.
प्राइवेट बैंकों के नियम
HDFC बैंक
HDFC बैंक में अर्बन क्षेत्रों में ग्राहकों को 10,000 रुपये का एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) बनाए रखना जरूरी है. सेमी-अर्बन शाखाओं के लिए यह रकम 5,000 रुपये है, जबकि रूरल एरिया में 2,500 रुपये की एवरेज मंथली बैलेंस होनी चाहिए. अगर ग्राहक इन शर्तों का पालन नहीं करते, तो बैंक शहरी क्षेत्रों में 600 रुपये और सेमी-शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 300 रुपये तक की पेनल्टी वसूल करेगा.
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक में सेमी-अर्बन और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10,000 रुपये का एवरेज मंथली बैलेंस रखना जरूरी है. यदि ऐसा नहीं किया जाता, तो बैंक उस पर 6% पेनल्टी वसूल करता है, हालांकि अब यह पेनल्टी 600 रुपये तक सीमित कर दी गई है.


