10वीं के छात्र ने रची खौफनाक साजिश, OTT क्राइम शो से प्रेरित होकर की 10 साल की बच्ची की हत्या
कुकटपल्ली पुलिस ने 10 साल की सहस्रा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया. 18 अगस्त को हुई इस वारदात का आरोपी एक नाबालिग लड़का निकला, जिसे हिरासत में लिया गया है. दसवीं का यह छात्र बेखौफ पड़ोस में छिपा रहा. पुलिस ने उसके घर से सभी अहम सबूत बरामद किए.

Hyderabad Crime News: कुकटपल्ली पुलिस ने 10 साल की बच्ची सहस्रा की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. जांच में सामने आया कि वारदात 18 अगस्त को हुई थी और इसके पीछे एक नाबालिग लड़का है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अनुसार, 10वीं कक्षा का यह छात्र हत्या के बाद भी सीसीटीवी छुपते हुए पड़ोस में ही बिना किसी डर के रह रहा था. केस से जुड़े अहम सबूत उसके घर से बरामद किए गए हैं.
लड़के ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
पुलिस ने बताया कि लड़के ने वारदात से पहले कागज पर विस्तृत योजना तैयार की थी. चोरी कैसे करनी है और प्लान B के तहत, घर में कोई मिल जाए तो क्या करना है, सब कुछ लिखा था. अगर कोई विरोध की स्थिति पैदा करे उसके लिए उसने अपने पास चाकू रखा, जिसे बाद में हत्या में इस्तेमाल किया गया.
सीसीटीवी से बचने की तैयारी
सीसीटीवी की नजर से बचने के लिए आरोपी ने एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में कूदकर ऊपर से नीचे उतरने का रास्ता चुना. वह पहले भी इस घर में आ चुका था और उसे अंदाजा था कि पूजा की जगह पर पैसे रखे जाते हैं. वहीं से उसने करीब 80 हजार रुपये उठा लिए.
चोरी के दौरान सहस्रा ने पकड़ा, फिर प्लान
लड़का यह समझकर अंदर घुसा था कि घर खाली है. इसी दौरान बाथरूम से निकली सहस्रा ने उसे चोरी करते देख लिया और धमकाया कि वह पापा को बता देगी. इसके बाद आरोपी ने प्लान B को अंजाम दिया. पहले गला घोंटा, फिर गले और पेट में चाकू से 18 वार किए. और फिर वहां से निकल गया.
हत्या के बाद आरोपी उसी रास्ते से अपने घर लौटा और खून से सने कपड़े व चाकू छिपा दिए. पुलिस ने उसकी मां की मौजूदगी में घर की तलाशी लेकर ये सामान बरामद कर लिया. मृतका के पिता मैकेनिक और मां नर्सिंग होम में कार्यरत हैं.
कैसे खुला राज?
वारदात के दिन सहस्रा की स्कूल में छुट्टी थी और वह घर पर अकेली थी. और छोटे भाई का स्कूल घर के पास था तो वह बोली थी कि आद लंच पहुंचाने आएगी. लेकिन काफी देर हो गया और भाई का लंच समय पर नही पहुंचा तो स्कूल से फोन आया जिसके बाद पिता लंच बॉक्स देने के लिए करीब 12:30 बजे घर पहुंचे तो बेटी को बिस्तर पर मृत पाया.
OTT क्राइम कंटेंट का असर
पुलिस के मुताबिक लड़के की मां छोटी किराने की दुकान चलाती हैं और पिता शराब की लत के कारण घर-गृहस्थी पर ध्यान नहीं देते. लड़का स्कूल तो जाता था लेकिन भटका हुआ था. वह ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर क्राइम कंटेंट देखता था और चोरी/हत्या का आइडिया वहीं से उठाया. अपनी मनचाही चीजें पाने के लिए वह पैसों का इंतजाम चोरी को सही रास्ता मान रहा था.


