score Card

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को चाकू मारने और लूटने के मामले में पुलिस टीम ने किएं 3 लोग गिरफ्तार

Delhi Crime News: वजीराबाद को पूर्वी दिल्ली जोड़ने वाले ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के निकट यातायात पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को चाकू मारने साथ ही लूटने के आरोप में पुलिस की टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को चाकू मारने और लूटने के मामले में पुलिस टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । जिनके पास 60,000 रुपये साथ ही 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

Delhi Crime News: वजीराबाद को पूर्वी दिल्ली जोड़ने वाले ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के निकट यातायात पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को चाकू मारने साथ ही लूटने के आरोप में पुलिस की टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कई लोगों ट्वीट करने के बाद आरोपियों की तलाश की गई थी। कई बार कोशिश करने बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ के दौरान पता चला आरोपियों का नाम और निवास स्थान कहां है।उस्नानपुर के निवासी अनूप, भजनपुरा के रहने वाले मोहम्मद आरिफ,साथ ही मोहम्मद आबिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रास्ते में पुल के पास रुके थे मोहित

पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना उस समय हुई थी। जह मॉडल टाउन ट्रैफिक सर्किल पर तैनात मोहित बुधवार के दिन अपनी पूर ड्यूटी करके घर की तरफ जा रहे थे।

रास्ते में वह पुल के पास पेशाब करने के लिए रुके थे। वहां से कुछ लोग गुजर रहे थे जिन्होंने मोहित को बुरी तरह से घायल देखा।उनके हाथ और पैर में काफी चोट लग चुकी थी। इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पड़ताल करनी शुरु कर दी।

पुलिस ने किया तीन लोगों को गिरफ्तार

पुलिस ने छानबीन के दौरान अनूप को जगतपुर के इलाके पुस्ता रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है।जहां पर आरोपी ने मोहित के फोन को बेचने की कोशिश की थी।डीसीपी ने बताया है कि उसने खुलासा करते हुए कहा हैं कि सहयोगियों आरिफ और आबिद ने मोहित को चाकू मारा और उनके ई-वॉलेट से 63,000 रुपये निकाले थे। साथ ही मोहित का मोबाइल फोन बेच रहा था।

आरोपी आरिफ को सीलमपुर में एसईएम अदालत के बाहर से पकड़ा गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी आरिफ से पूछताछ के दौरान आबिद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी पूछताछ करने के दौरान हेड कांस्टेबल मोहित के चार एटीएम कार्ड उनके बैंक खाते से निकाले गए। इसके साथ ही 60,000 रुपये किसी और अन्य व्यक्ति से छीने गए थे और पुलिस ने 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

calender
02 April 2023, 01:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag