Jharkhand: दिनदहाड़े NTPC के DGM की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
झारखंड के हजारीबाग में NTPC के डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) कुमार गौरव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने कार्यस्थल की ओर जा रहे थे. अज्ञात हमलावरों ने उन पर तीन राउंड फायरिंग की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

झारखंड के हजारीबाग में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दिनदहाड़े नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) के डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने कार्यस्थल की ओर जा रहे थे. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से NTPC कर्मचारियों में भारी आक्रोश है और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
फिलहाल, पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है और हमलावरों का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है. हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का मानना है कि यह किसी गहरी साजिश का हिस्सा हो सकता है. हजारीबाग पुलिस अधीक्षक (SP) ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए.
3 गोलियां मारकर उतारा मौत के घाट
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात शनिवार सुबह हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फटाहा इलाके में हुई. जब कुमार गौरव अपने कार्यस्थल की ओर जा रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी. गोली लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में अरोग्यम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
NTPC अधिकारियों ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
इस घटना के बाद NTPC के कई अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए. उनका कहना है कि अगर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती. कर्मचारियों ने पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने और कठोर कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस जांच में जुटी, हमलावरों की तलाश जारी
फिलहाल, पुलिस इस हत्याकांड के पीछे की वजहों की पड़ताल कर रही है. पुलिस अधीक्षक (SP) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
हत्या के पीछे क्या हो सकता है कारण?
हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश, पेशेवर दुश्मनी या किसी संगठित गिरोह की साजिश की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड ने झारखंड में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. NTPC के अधिकारियों और कर्मचारियों में भय और आक्रोश का माहौल है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले को कितनी जल्दी सुलझा पाती है और अपराधियों को सजा दिला पाती है.


