score Card

हैवानियत की हद पार: मुरादाबाद में युवती की बेरहमी से हत्या, पेंचकस से 24 वार, फिर गला घोंटा

मुरादाबाद में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है.एक युवती की पहले पेंचकस से 24 बार बेरहमी से हमला कर हत्या की गई और फिर दुपट्टे से गला घोंट दिया गया.आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

क्राइम न्यूज. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया.एक युवती को पहले मिलने के बहाने बुलाया गया, फिर खेत में उस पर पेंचकस से ताबड़तोड़ हमला किया गया और अंत में उसका गला दुपट्टे से घोंट दिया गया.यह क्रूरता इतनी भयानक थी कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवती के शरीर पर 24 से अधिक चोट के निशान मिले.पुलिस ने आरोपी युवक मोहम्मद रफी उर्फ आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है।

मक्के के खेत में मिली लाश, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मामला मुरादाबाद के मिलक गांव का है.शनिवार को युवती खेत में घास काटने गई थी लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी.परिवार ने तलाश शुरू की तो रविवार सुबह गांव के मक्के के खेत में उसका शव खून से लथपथ मिला.शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

मां ने पहले ही जताई थी आशंका, आरोपी करता था पीछा

युवती की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी आरिफ लंबे समय से उनकी बेटी का पीछा करता था और वह उससे बात नहीं करना चाहती थी.मां के मुताबिक आरिफ ने युवती को बार-बार परेशान किया और जब उसे मिलने के लिए बुलाया तो वह घात लगाए बैठा था।

गुस्से में गला घोंटा, फिर पेंचकस से हमला

पुलिस जांच में सामने आया कि 1 मई की शाम युवती ने आरिफ को खुद फोन कर मिलने के लिए बुलाया था.खेत में दोनों के बीच किसी बात पर बहस हुई, जिसके बाद आरिफ ने पहले दुपट्टे से उसका गला घोंटा और जब वह बेहोश हो गई, तब पेंचकस से उसके शरीर पर क्रूरतापूर्वक हमला किया.आरोपी ने खुद बताया कि युवती ने उसे अपशब्द कहे जिससे वह बेकाबू हो गया।

इंसाफ की मांग कर रहा परिवार

युवती के परिवार ने इस नृशंस हत्या पर गहरा शोक जताया है और आरोपी को फांसी देने की मांग की है.पुलिस ने आरोपी के पास से पेंचकस और युवती का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.मामले की जांच जारी है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है.यह मामला एक बार फिर सवाल उठाता है—कब तक महिलाएं ऐसे मानसिक विकृत लोगों का शिकार बनती रहेंगी? क्या प्रेम को ठुकरा देना किसी की जान ले लेने की वजह बन सकता है?

calender
04 June 2025, 02:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag