रिजल्ट खराब आने पर बाल्टी में डुबोकर दो बेटों की हत्या, फिर ONGC कर्मचारी ने लगा ली फांसी
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक ONGC कर्मचारी ने एकेडमिक रिजल्ट खराब आने पर अपने दो बेटों की पानी में डुबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खबर सामने आने के बाद पूरे देश में नई चर्चा शुरू हो गई है. लोग जानना चाह रहे हैं कि सिर्फ रिजल्ट खराब आने पर शख्स इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकता है?

आंध्र प्रदेश: काकीनाडा से आज हैरान करने वाला मामला सामने आया, जिसमें 37 वर्षीय तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) कर्मचारी ने अपने दो बच्चों की हत्या कर दी. हत्या करने की वजह सिर्फ पढ़ाई का रिजल्ट खराब होना बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, ओएनजीसी कर्मचारी ने अपने दो बेटों की पानी में डुबोकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद फांसी पर लटक गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को अपने बेटों के शैक्षणिक परिणाम से बेहद निराश होकर व्यक्ति ने उन्हें पानी की बाल्टी में डुबोकर मार डाला. रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यक्ति की पत्नी ने उसे बेडरूम में लटका हुआ पाया, जबकि उसके बच्चे एक बाल्टी में मृत अवस्था में पाए गए. पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुई
'आदमी को डर था कि बच्चे पढ़ाई में संघर्ष करेंगे'
पीटीआई की रिपोर्ट में एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने अपने बेटों की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वे पढ़ाई में अच्छे नहीं थे. व्यक्ति को डर था कि अगर बच्चे पढ़ाई में अच्छे नहीं रहे तो उन्हें दुनिया में कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा और कष्ट सहना पड़ेगा. यह सोचकर वह यह कदम उठा बैठा."
अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है और उसकी सामग्री की जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीमों को तैनात किया गया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इस तरह का पहले भी आ चुका है मामला
इसी तरह के एक मामले में, एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने सात वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों के अनुसार, "माँ ने बताया कि वह बाज़ार गई थी और वापस लौटने पर उसने अपने बेटे का शव लटका हुआ पाया. शव को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की." मां ने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन वह फरार हो गया. हालांकि, एक दिन बाद पिता का शव घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर लटका हुआ मिला.
शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला
एक जांच अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. "हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और रिपोर्ट मिलने के बाद पिता और पुत्रों की मौत का कारण पता चल जाएगा."


