Radhika Yadav Murder Case: बेटी की हत्या का आरोपी बना पिता, मां मंजू यादव को पुलिस ने दी क्लीन चिट
गुरुग्राम के सेक्टर-57 में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में कोर्ट ने उनके पिता दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, शुरुआती संदेहों के बावजूद राधिका की मां मंजू यादव को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है.

गुरुग्राम में चर्चित टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। उनकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए पिता दीपक यादव को शनिवार को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, इस मामले में राधिका की मां मंजू यादव को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है.
पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया है कि मंजू को हत्या की किसी योजना की जानकारी नहीं थी और न ही उन्होंने वारदात होते देखा। पुलिस का मानना है कि दीपक यादव ने अकेले ही इस दिल दहला देने वाली हत्या को अंजाम दिया.
अकेले ही रची थी हत्या की साजिश: पुलिस
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह सेक्टर-57 स्थित अपने घर में दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। दीपक, जो कि एक बिल्डर है, को वारदात के तुरंत बाद उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी जब्त की गई, जिससे राधिका को गोली मारी गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, राधिका की पीठ में चार गोलियां मारी गईं थीं और उनके शरीर से छर्रे भी निकाले गए.
मां पर नहीं मिला कोई सबूत
गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने कहा, “शुरुआत में शक था कि राधिका की मां भी इस वारदात में शामिल हो सकती हैं, लेकिन जांच में उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल साक्ष्य नहीं मिला। उन्होंने बताया कि मंजू को न तो इस साजिश की भनक थी और न ही वह घटना की चश्मदीद थीं। जांच में साफ हो गया है कि दीपक ने अकेले ही हत्या को अंजाम दिया।”
बेटी की कमाई को लेकर था अपमानित
पुलिस की पूछताछ में दीपक यादव ने कबूल किया कि वह पिछले 15 दिनों से डिप्रेशन में था। उसे लग रहा था कि लोग उसकी बेटी की कमाई पर निर्भर रहने की बातें कर रहे हैं, जिससे उसे अपमान महसूस हो रहा था। एफआईआर के अनुसार, उसने कहा कि यह उसकी “आत्मसम्मान” पर चोट थी और वह अब और सहन नहीं कर पा रहा था.
टेनिस अकादमी बंद करवाना चाहता था पिता
राधिका यादव की हाल ही में शुरू की गई टेनिस अकादमी को लेकर भी घर में तनाव था। पुलिस के मुताबिक, दीपक अपनी बेटी पर अकादमी बंद करने का दबाव बना रहा था और इसी को लेकर अक्सर घर में बहस होती थी। गुरुवार को जब राधिका रसोई में नाश्ता बना रही थी, तभी दीपक ने मौका पाकर उस पर चार गोलियां दाग दीं.
बेटे को भेजा दूध लाने, अकेले में मारी गोली
पुलिस अधिकारी ने बताया, “दीपक ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने पहले से हत्या की योजना बनाई थी। आमतौर पर वह खुद दूध लेने जाता था, लेकिन गुरुवार को उसने बेटे को भेजा ताकि वह राधिका के साथ अकेला रह सके। इसके बाद उसने रसोई में खड़ी राधिका को पीठ पर चार गोलियां मारीं।”
कोर्ट ने दी 14 दिन की हिरासत
पुलिस ने दीपक की दो दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने शुक्रवार को सिर्फ एक दिन की रिमांड दी। शनिवार को उसे फिर से कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
हत्या के बाद फूट-फूट कर रोया दीपक
पुलिस के अनुसार, हिरासत में अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद दीपक पहली बार फूट-फूट कर रोया और उनसे अनुरोध किया कि उसके इस अपराध के लिए उसे फांसी दिलवाई जाए। एक अधिकारी ने कहा, “पूछताछ के दौरान वह बहुत कम बोल रहा है, संभवतः सदमे या पछतावे की स्थिति में है।”
राधिका की उपलब्धियां
राधिका यादव एक राज्य स्तर की टेनिस खिलाड़ी थी, जिन्होंने नवंबर 2024 में ITF डबल्स रैंकिंग में 113वां स्थान हासिल किया था। हरियाणा में वह महिला डबल्स में पांचवें स्थान पर थीं। उन्होंने मार्च में अपनी टेनिस अकादमी शुरू की थी, जहां वह करीब 20 खिलाड़ियों को कोचिंग देती थीं। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी फॉलोइंग थी.
वह स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा थीं और 2018 में कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास की थी। हाल ही में उन्हें कंधे में चोट लगी थी और वह फिजियोथेरेपी करवा रही थीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अकादमी को चलाना बंद नहीं किया.


