score Card

Delhi Weather: दिल्ली में बारिश का दौर जारी, 18 जुलाई तक भीगेगा शहर

दिल्ली और एनसीआर में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. IMD ने चेतावनी दी है कि 18 जुलाई तक राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली चमकने की संभावना बनी रहेगी. मौसम में आई इस नमी और ठंडक ने जहां गर्मी से राहत दी है. कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक की समस्याएं भी बढ़ गई हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मानसून पूरी रफ्तार में है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में 18 जुलाई तक बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 12 जुलाई को जारी अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना है.

मौसम में आई इस तब्दीली से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. हालांकि, लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जुलाई के अंत तक मानसून और भी सक्रिय हो सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस बारिश ने एक तरफ मौसम को खुशनुमा बना दिया है तो दूसरी ओर कई इलाकों में जलभराव और सड़कों पर ट्रैफिक की परेशानी भी बढ़ा दी है. हल्की से मध्यम बारिश ने तापमान को 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे बनाए रखा है, जिससे गर्मी और उमस से जूझ रही जनता को बड़ी राहत मिली है.

अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम?

  • 13 जुलाई: आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बहुत हल्की से हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है.

  • 14 जुलाई: आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और बिजली कड़कने की संभावना है.

  • 15 जुलाई: आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना.

  • 16 जुलाई: आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बहुत हल्की से हल्की बारिश और बिजली चमकने की संभावना.

  • 17 जुलाई: आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश के साथ बिजली कड़क सकती है.

  • 18 जुलाई: आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना.

जलभराव और ट्रैफिक बना परेशानी का सबब

बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति पैदा कर दी है. कई मुख्य सड़कों पर पानी भर जाने से गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. ऑफिस और स्कूल जाने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने नागरिकों को सलाह दी है कि मौसम की जानकारी लेते रहें और यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर जांच लें.

calender
13 July 2025, 07:58 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag