फेमस तेलुगू एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
तेलुगू सिनेमा के मशहूर अभिनेता और पूर्व भाजपा विधायक कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की उम्र में हैदराबाद के फिल्मनगर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. अपने चार दशक लंबे करियर में उन्होंने 750 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर एक खास पहचान बनाई थी.

Kota Srinivasa Rao: हैदराबाद के फिल्मनगर में रविवार तड़के तेलुगू सिनेमा के मशहूर अभिनेता और पूर्व भाजपा विधायक कोटा श्रीनिवास राव का निधन हो गया. वे 83 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमारी से जूझ रहे थे. उनके निधन से सिनेमा और राजनीति जगत दोनों में शोक की लहर दौड़ गई है.
कोटा श्रीनिवास राव ने अपने दमदार अभिनय से चार दशकों तक तेलुगू सिनेमा पर राज किया. नकारात्मक किरदारों को उन्होंने अपनी अलग पहचान दी और अपने अभिनय कौशल से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी. उनके निधन को एक युग का अंत माना जा रहा है.
कोटा श्रीनिवास राव का फिल्मी सफर
10 जुलाई 1942 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कांकिपाडु में जन्मे कोटा श्रीनिवास राव ने 1978 में फिल्म प्राणम खरीदू से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 750 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया.
एक थिएटर कलाकार के रूप में करियर शुरू करने वाले राव की आवाज और अदायगी बेहद प्रभावशाली थी. उन्होंने राम चरण की 2013 में आई हिट फिल्म नायक में भी अहम भूमिका निभाई थी. नकारात्मक भूमिकाओं को उन्होंने जिस तरह निभाया, वह दर्शकों के लिए यादगार बन गया.
यादगार फिल्में और शानदार भूमिकाएं
अपने करियर के दौरान कोटा श्रीनिवास राव ने विलेन, कॉमिक और इमोशनल सपोर्टिंग किरदारों में गजब की विविधता दिखाई. उन्होंने कृष्णा, चिरंजीवी, बालकृष्णा, नागार्जुन, वेंकटेश, महेश बाबू, पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन और साई धर्म तेज जैसे तमाम दिग्गज और युवा सितारों के साथ स्क्रीन साझा की.
उनकी कुछ यादगार फिल्मों में शामिल हैं- अहाना पेल्लांटा, प्रतिघातना, यमुडिकी मोगुडु, खैदी नंबर 786, शिवा, बोब्बिली राजा, यमलीला, संतोषम, बोम्मरिल्लु, अथाडु और रेस गुर्रम.
राजनीति में भी निभाई अहम भूमिका
कोटा श्रीनिवास राव ने 1999 से 2004 तक विजयवाड़ा ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में भी सेवा दी. उन्होंने फिल्मों में भी राजनेता के किरदार को बखूबी निभाया. अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म जुलायी में उन्होंने एक विधायक की भूमिका अदा की थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.
आखिरी बार 2023 में कब्जा में आए नजर
कोटा श्रीनिवास राव आखिरी बार 2023 में आर चंद्रु द्वारा निर्देशित फिल्म कब्जा में नजर आए थे. इस फिल्म में उपेन्द्र राव, शिवा राजकुमार, किच्चा सुदीप, श्रिया सरन, सुधा, मुरली शर्मा, देव गिल, कबीर दूहन सिंह, दानिश अख्तर सैफी और पोसानी कृष्णा मुरली जैसे कई सितारे शामिल थे.
उनका जाना तेलुगू सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने जो अभिनय की विरासत छोड़ी है, वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी.


