score Card

थोड़ी सी बारिश, पूरी दिल्ली बेहाल! सौरभ भारद्वाज का BJP पर करारा वार

दिल्ली में शनिवार को हुई थोड़ी सी बारिश ने शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी. जगह-जगह जलभराव और लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला. इस पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि चारों इंजन खटारा हैं, इसलिए हालात बदतर हो गए हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

AAP vs BJP Delhi: दिल्ली में शनिवार को हुई थोड़ी सी बारिश ने एक बार फिर राजधानी की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी. शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने जलभराव की स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जलभराव की कई वीडियो साझा कीं और दावा किया कि बीजेपी के चारों इंजन एनडीएमसी, डीडीए, पीडब्ल्यूडी और एमसीडी पूरी तरह फेल हो चुके हैं. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि जब चारों इंजन खटारा हों तो गाड़ी चार गुना नहीं चलती, बल्कि चार गुना तेल पीती है और चार गुना शोर करती है.

राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "शनिवार को दिल्ली में थोड़ी सी बारिश हुई है, जगह-जगह पानी भरा हुआ है. लोग सड़कों पर कई घंटों से ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीएमसी, डीडीए, पीडब्ल्यूडी और एमसीडी सभी संस्थाओं में बीजेपी का ही इंजन लगा हुआ है, लेकिन फिर भी नालों की सफाई और जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है. AAP नेता ने कहा, "जब चारों इंजन खटारा हों तो गाड़ी चार गुना नहीं चलती, चार गुना तेल पीती है और चार गुना शोर करती है." 

मुख्यमंत्री की विधानसभा में भी जलभराव

सौरभ भारद्वाज ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी की अपनी शालीमार बाग विधानसभा से उनके ही वोटर की अपील है कि पानी नहीं निकला तो घर भी गिर सकते हैं." उन्होंने बताया कि ये वही शीश महल पार्क है, जहां एक हफ्ते पहले मुख्यमंत्री, एलजी और अन्य अधिकारी उद्घाटन के लिए पहुंचे थे, लेकिन अब वही इलाका पानी में डूबा है.

AAP नेता ने कहा कि शालीमार बाग में बारिश के कारण अंडरपास को भी बंद करना पड़ा है. उन्होंने ग्रेटर कैलाश विधानसभा की स्थिति पर भी सवाल उठाए और बताया कि विधायक शिखा राय के नए घर के बाहर जलभराव की स्थिति गंभीर है. उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "पहले पंचशील एनक्लेव में रहती थीं, अब ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में नया घर लिया है."

calender
13 July 2025, 08:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag