'ऑपरेशन हनीमून' में चौंकाने वाला खुलासा, पति राजा की हत्या के बाद इंदौर में प्रेमी के साथ वक्त बिता रही थी सोनम!

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में उनकी पत्नी सोनम की भूमिका को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

राजस्थान के इंदौर निवासी नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब एक बड़ा और सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जिस पत्नी पर प्यार और भरोसे का साथ निभाने का यकीन था, वही उसकी मौत की साजिश में सबसे अहम किरदार बन गई. पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम ने न सिर्फ राजा की हत्या कराई, बल्कि वारदात के बाद इंदौर लौटकर अपने प्रेमी राज के साथ समय भी बिताया. यह पूरा केस मेघालय पुलिस के लिए ‘ऑपरेशन हनीमून’ बन गया, जिसमें 120 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था.

पति की हत्या की साजिश में शामिल थी पत्नी सोनम

पुलिस जांच में पता चला है कि सोनम ने राजा को फोटोशूट का बहाना बनाकर एक पहाड़ी पर बुलाया, जहां पहले से मौजूद सुपारी किलर्स ने उसके सामने ही राजा की हत्या कर दी. शिलॉन्ग के एसपी विवेक श्याइम ने बताया कि सोनम ने खुद वहां मौजूद रहकर किलर्स को आदेश दिया, 'इसे मार डालो.' इसके बाद राजा की लाश को खाई में फेंक दिया गया. इस पूरी योजना को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया गया था.

हत्या के बाद सोनम की इंदौर में दिखी गतिविधि

एसपी विवेक श्याइम के अनुसार, घटना के बाद सोनम का आरोपियों से होम स्टे के पास मुलाकात करना और फिर वहां से निकलना तय प्लान का हिस्सा था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर गई, जहां वह एक किराये के कमरे में ठहरी और प्रेमी राज से मुलाकात की. इसके बाद वह किराये की गाड़ी से गाजीपुर पहुंची और वहां जाकर खुद ही सरेंडर किया.

अपहरण की कहानी झूठी निकली

गाजीपुर पुलिस को दिए गए बयान में सोनम ने दावा किया था कि उसे अपहरण किया गया और गहनों की लूट के इरादे से राजा की हत्या हुई. लेकिन मेघालय पुलिस ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार, सोनम की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध रही और गहन पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वह हत्या की मास्टरमाइंड थी.

शादी के 11 दिन बाद हनीमून बना हत्या की पटकथा

गौरतलब है कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और दोनों हनीमून के लिए शिलॉन्ग गए थे. कुछ ही दिन बाद दोनों लापता हो गए और फिर राजा की लाश एक खाई से बरामद की गई. मामले में सोनम, उसके प्रेमी राज और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

calender
10 June 2025, 04:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag