धर्म बदनाम करने वालों को रोको... कंचन की हत्या पर बोली अकाल तख्त की बड़ी आवाज
पंजाब की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी की रहस्यमयी हत्या के मामले में नया मोड़ तब आया जब अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह ने इसे लेकर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म की छवि बिगाड़ते हैं, उनके साथ ऐसा होना गलत नहीं. 11 जून को बठिंडा में एक कार से कंचन का सड़ा-गला शव मिला था.

पंजाब की लोकप्रिय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी की रहस्यमयी हत्या के बाद अब यह मामला और भी विवादों में घिर गया है. अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह ने इस हत्या को लेकर जो बयान दिया है, उसने सियासी और धार्मिक हलकों में बहस छेड़ दी है. उनका कहना है कि जो लोग अश्लीलता फैलाकर धर्म की छवि बिगाड़ते हैं, उन्हें रोका जाना चाहिए और "ऐसे लोगों के साथ जो हुआ, उसमें कुछ गलत नहीं है."
11 जून को बठिंडा के एक मेडिकल कॉलेज कैंपस में एक कार के भीतर कंचन कुमारी का सड़ा-गला शव मिला था. 27 वर्षीय कंचन सोशल मीडिया पर ‘क्वीन’ नाम से मशहूर थीं और इंस्टाग्राम पर उनके 3.83 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे.
धर्म को बदनाम करने वालों को रोका जाना चाहिए
मीडिया से बात करते हुए ज्ञानी मलकीत सिंह ने कहा कि गुरु साहब ने हमेशा अश्लीलता और ऐसे गीतों से दूर रहने की बात कही है, चाहे वो किसी भी धर्म से जुड़े हों - हिंदू, सिख या मुस्लिम. लेकिन कुछ लोग जानबूझकर ऐसी गतिविधियों में शामिल होते हैं. ऐसे लोगों को रोका जाना चाहिए. जो लोग नाम बदलकर सिख धर्म को बदनाम करते हैं, उनके साथ जो हुआ उसमें कुछ गलत नहीं हुआ. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे ऐसे अश्लील कंटेंट से दूर रहें और कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं.
हत्या से पहले मिल चुकी थी धमकी
कंचन कुमारी, जो लुधियाना की रहने वाली थी, को सोशल मीडिया पर उनके बोल्ड और विवादास्पद कंटेंट के लिए जाना जाता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में कनाडा में बैठे आतंकी अर्श डल्ला ने उन्हें ‘अनुचित वीडियो’पोस्ट करने को लेकर धमकी दी थी. बठिंडा की एसएसपी अमनीत कोंडल ने कहा, 'हम हर संभावित एंगल की जांच कर रहे हैं. इस स्टेज पर कुछ भी पक्का नहीं कहा जा सकता.'
शव कार में मिला, नंबर प्लेट भी निकली फर्जी
बठिंडा के अदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के परिसर में जब स्थानीय लोगों ने एक कार से बदबू आने की शिकायत की, तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया. कंचन की बॉडी गाड़ी में काफी समय से पड़ी थी और बुरी तरह सड़ चुकी थी. जांच में सामने आया कि अपराध शायद कहीं और हुआ और फिर शव को इस जगह लाकर छोड़ दिया गया. कार की नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई.
आरोपी अमृतपाल UAE भागा
पुलिस ने रविवार को बताया कि इस केस का मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों घटना के कुछ ही घंटे बाद UAE भाग गया. वहीं, 13 जून को दो आरोपियों जसप्रीत सिंह (32, मोगा) और निमरतजीत सिंह (21, तरनतारन) को गिरफ्तार कर लिया गया है.जांच में यह भी सामने आया है कि इस हत्या में दो और लोग शामिल थे, जिनमें से एक की पहचान रंजीत सिंह के रूप में हुई है. एसएसपी कोंडल ने कहा कि इन दोनों को भी एफआईआर में नामजद किया गया है और उनकी तलाश जारी है.
अधूरी रह गई एक यूट्यूबर की कहानी
सोशल मीडिया की दुनिया में तेजी से उभरती कंचन कुमारी की कहानी अब एक अधूरा अध्याय बनकर रह गई है. बठिंडा पहुंचने से पहले उन्होंने अपने माता-पिता को बताया था कि वो एक प्रमोशनल इवेंट के लिए शहर जा रही हैं. इसके बाद उनका फोन बंद हो गया और कुछ ही दिनों में उनका शव मिला.


