गर्दन से बंधे पैर, बैग में ठूंसी लाश... बेंगलुरु में कचरे की गाड़ी से मिला महिला का शव
बेंगलुरु में एक महिला की लाश नगर निगम की कचरा गाड़ी में बैग में ठूंसी मिली. महिला के पैर उसकी गर्दन से बंधे हुए थे, जिससे सनसनी फैल गई. पुलिस को आशंका है कि हत्या से पहले उसके साथ यौन शोषण किया गया हो सकता है. महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bengaluru Crime: बेंगलुरु में शनिवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला की लाश नगर निगम की कचरा गाड़ी में बरामद हुई. महिला का शव एक बैग में ठूंसा हुआ था और उसके पैर गर्दन से बंधे हुए थे. यह दिल दहला देने वाली घटना शहर के चन्नम्मानकेरे स्केटिंग ग्राउंड के पास सामने आई, जहां ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) की कचरा ट्रक में शव मिला.
पुलिस के मुताबिक, मृतका की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि महिला के साथ हत्या से पहले यौन शोषण किया गया हो सकता है.
कचरा ट्रक के पिछले हिस्से में मिला शव
शव BBMP की कचरा गाड़ी के पीछे लिफ्टिंग यूनिट में मिला, जब ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी की जांच के दौरान बैग को देखा. बैग खोलने पर उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसके भीतर एक महिला की लाश पड़ी थी, जिसके पैर गर्दन से बंधे थे.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "पिछली रात हमें एक महिला का शव कचरा इकट्ठा करने वाले ट्रक से मिला. रात 1 बजे से 3 बजे के बीच किसी ने महिला के शव को बैग में पैक कर ट्रक में डाल दिया था."
हत्या से पहले रेप की आशंका
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि महिला के साथ हत्या से पहले यौन शोषण हुआ हो सकता है. महिला के शरीर पर एक निजी कंपनी की टी-शर्ट और पैंट थी, लेकिन उसके अंतर्वस्त्र गायब थे, जिससे पुलिस को यौन हिंसा की आशंका है.
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग
पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग रात 12:30 बजे से 12:40 बजे के बीच एक वाहन से आए और शव को वहां फेंक कर चले गए. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि वाहन और आरोपियों की पहचान की जा सके.
हत्या का मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही, आसपास के इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "शव को बैग में भरकर कचरे की गाड़ी में डाला गया था. ड्राइवर ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. हमने हत्या का केस दर्ज किया है और जांच जारी है."


