score Card

दिल्ली के वेलकम इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या, तीन नाबालिग गिरफ्तार

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके में मुस्तकीम अहमद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. शराब पीने से मना करने पर तीन नाबालिगों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम क्षेत्र में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक 39 वर्षीय शख्स, मुस्तकीम अहमद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उनकी गर्दन, सीने और पेट पर 10 से अधिक बार वार किए. गंभीर हालत में परिजन उन्हें जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हत्या का मुकदमा दर्ज 

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया और देर रात ही तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया. साथ ही, वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी जब्त कर लिया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी युवक पार्किंग एरिया में बैठकर शराब पी रहे थे, जिन्हें मुस्तकीम ने टोका था. इसी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि उन्होंने चाकू से हमला कर दिया.

मुस्तकीम न्यू जाफराबाद इलाके में अपने माता-पिता, तीन भाइयों और एक बहन के साथ रहते थे. कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था. पेशे से वह ई-रिक्शा मालिक थे और उनके छह रिक्शे वेलकम की जनता कॉलोनी में एक जगह खड़े होते हैं. वहीं पास में एक पुलिस चौकी भी मौजूद है.

आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए

सोमवार रात करीब 10:30 बजे वह हमेशा की तरह किराया लेने पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने शराब पी रहे युवकों को मना किया, जिससे बहस शुरू हो गई. स्थिति हाथापाई तक पहुंची और तभी आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. घायल मुस्तकीम वहीं गिर पड़े और हमलावर भाग निकले.

हालांकि, परिवार इस हमले को सिर्फ शराब पीने से जुड़े विवाद का नतीजा मानने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि पिछले छह महीने से मुस्तकीम को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जिसकी शिकायत पुलिस में भी की गई थी.

calender
23 July 2025, 11:10 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag