GK Quiz Today: कठहल किस देश का नेशनल फ्रूट है, बताओ तो जानें

GK Quiz: अगर आपसे पूछा जाये कि चिप्स के पैकेट में कौन सी गैस भरी होती है तो यह सुनकर यह सुनकर आप एक बार ज़रूर चौक जाएंगे, ऐसे ही कुछ सवाल आज आपके लिए लेकर आए हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • कठहल बांग्लादेश का National Fruit है

Important GK Quiz Today Current Affairs: दुनिया भर में जनरल नॉलेज कॉमन सब्जेक्ट होता है. इसमें कुछ ऐसे सवाल होते हैं जिनके बारे में हमें जानना बहुत ज़रुरी होता है. किसी की प्रतियोगिता में जनरल नॉलेज के सवाल ही पूछे जाते हैं. आज ऐसे ही कुछ सवाल आपके लिए लेकर आये हैं, जो भविष्य में आपके काम आ सकते हैं.

सवाल - कठहल किस देश का National Fruit है?
जवाब - कठहल बांग्लादेश का National Fruit है.

सवाल - पत्ता गोभी में पाया जाने वाला बिटामिन कौन सा है?
जवाब - 'बिटामिन बी' पत्ता गोभी में पाया जाता है.

सवाल - दुनिया का कौन सा ऐसा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?
जवाब - सिंगापुर एक ऐसा देश है जहां पर एक भी खेत नहीं है.

सवाल - क्या आप जानते हैं चिप्स के पैकेट में कौन सी गैस होती है?
जवाब - चिप्स पैकेज में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है. 

सवाल - कौन सा ऐसा देश है जहां कभी भूकंप नहीं आता है?
जवाब - ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है जहां कभी भूकंप नहीं आया है.

सवाल - बिच्छू के जहर को उतारने में किस फल का बीज काम आता है?
जवाब - इमली के बीज से बिच्छू के जहर को उतारा जाता है

सवाल - फ्रिज में ठंडा किया पानी पीने से कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब - फ्रिज का पानी पीने से कब्ज हो सकता है.

सवाल - पेंसिल के अंदर पाया जाने वाला पदार्थ कौन सा है?
जवाब - पेंसिल के अंदर ग्रेफाइट पदार्थ पाया जाता है.

सवाल - दुनिया का पहला देश कौन है जिसने ड्रोन से डिलीवरी की?
जवाब - ऑस्ट्रेलिया ड्रोन से डिलीवरी करने वाला दुनिया का पहला देश है.

सवाल - दुनिया के कौन से शहर में सबसे ज्यादा आबादी है?
जवाब - टोक्यो दुनिया का ऐसा शहर है जहां सबसे ज्यादा आबादी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag