'सफाई कर्मचारियों के लिए मकान', अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर उठाया आवास का मुद्दा
Delhi Election 2025: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मियों के लिए आवास की समस्या का समाधान करने की दिशा में एक बड़ी पहल की है. उन्होंने दिल्ली नगर निगम (MCD) और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के सफाई कर्मियों के लिए मकान बनवाने के लिए पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सफाई कर्मचारियों के लिए रियायती दर पर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है. यह जमीन दिल्ली सरकार को दी जाएगी, जो इस पर आवास बनाकर कर्मचारियों को आसान किस्तों पर उपलब्ध कराएगी.
केजरीवाल ने लिखा, "यह एक गंभीर समस्या है, खासकर निचले तबके के कर्मचारियों के लिए. इनकी मेहनत और योगदान को ध्यान में रखते हुए, इनके लिए स्थायी मकान की व्यवस्था करना हमारी जिम्मेदारी है."
सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर केजरीवाल का फोकस
अपने पत्र में केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों की कठिनाइयों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी दिल्ली की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ है. नौकरी के दौरान ये कर्मचारी सरकारी आवास में रहते हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें ये मकान खाली करने पड़ते हैं. महंगे घर खरीदने या किराये पर लेने में असमर्थ ये कर्मचारी और उनके परिवार असुरक्षित हो जाते हैं.
दिल्ली सरकार उठाएगी निर्माण का खर्च
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से जमीन उपलब्ध कराने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार इस पर मकान बनाएगी. उन्होंने सुझाव दिया कि मकानों की लागत को आसान किस्तों में वसूल किया जाएगा, जिससे कर्मचारी बिना आर्थिक बोझ के अपने घर का सपना पूरा कर सकें.
योजना सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए भी लागू करने की अपील
केजरीवाल ने इस योजना को सफाई कर्मचारियों से शुरू करने और बाद में इसे सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल कर्मचारियों के जीवन स्तर को सुधारने में मदद करेगी, बल्कि उनके परिवारों को भी एक सुरक्षित भविष्य प्रदान करेगी.
चुनाव से पहले बड़ा संदेश
विधानसभा चुनाव से पहले यह कदम सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत का संदेश है. इससे आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर खुद को मजदूर वर्ग के करीब साबित करने की कोशिश की है. केजरीवाल ने कहा कि इस योजना को लागू करने के लिए केंद्र सरकार का सहयोग जरूरी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री इस पर सकारात्मक निर्णय लेंगे.


