6 हत्यारे तो 3 रेपिस्ट...छठे चरण के दौरान जानिए इन प्रत्याशियों के बारे में

Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम दो चरण बाकी है. छठे और सातवें चरण में कुल 57- 57 सीटों पर मतदान होगा. छठे चरण की 57 सीटों पर कुल 869 उम्मीदवार अपनी दांव आजमाएंगे.

JBT Desk
JBT Desk

Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम दो चरण बाकी है. छठे और सातवें चरण में कुल 57- 57 सीटों पर मतदान होगा. छठे चरण की 57 सीटों पर कुल 869 उम्मीदवार अपनी दांव आजमाएंगे. वहीं सातवें चरण में करीब 904 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. इन दो चरणों के चुनाव से पहले एक रिपोर्ट सामने आई है.

 जिसे एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक  रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल वॉच की तरफ से जारी किया गया है. जिसमें मैदान में उतरे उम्मीदवारों के आचरण और उनकी संपत्ति का जिक्र किया है. तो आइए जानते हैं.

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक छठे चरण के चुनाव में 869 उम्मीदवारों में से 866 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन के वक्त दी गई जानकारी जैसे सपत्ति और विश्लेषण के बारे में बताया गया है. जिसमें करीब 180 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलें की जानकारी दी है जो कुल सदस्यों का 21 प्रतिशत हैं.

जिसनें से 141 के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं. तो वहीं 21 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला तो वहीं 6 प्रत्याशी पर हत्या का मामला दर्ज है. इसके अलावा तीन उम्मीदवारों के खिलाफ रेप का केस दर्ज है.

calender
23 May 2024, 08:25 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो