BJP ने 12वीं लिस्ट में दूर की इस बड़े समाज की नराजगी, समझें समीकरण

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक और लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक और लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पश्चिम यूपी की सीटों की बात करें तो बीते कुछ दिनों पहले ठाकुर समाज ने एक पंचायत लगाई थी इस दौरान उसने कई सभी ठाकुरों को भाजपा को वोट न देने की बात कर रहे थे इसका कारण पूछे जाने पर ठाकुर समाज के लोगों ने बताया कि पहली बात को हमारे जो मांगे उसे नजर अंदाज किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर पश्चिम यूपी से  किसी भी ठाकुर समाज के प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है. 

अमेरिका

गाजियाबाद से वीके सिंह का टिकट काटे जाने और पश्चिम उत्तर प्रदेश के सर्वेश सिंह के अलावा किसी अन्य ठाकुर को मौका न दिया जाने से ठाकुर समाज में नराजगी थी. पश्चिम यूपी में सीटों की बात करें तो मुजफ्फरनगर, शामली, कैराना, सहारनपुर, मेरठ व नोएडा तक क्षेत्रीय सम्मेलन करके भाजपा के खिलाफ का आंदोलन किया था. इसके बाद से भाजपा ने मैनपुरी ठाकुर जयवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया था तो अब फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वजीत सिंह को टिकट दिया गया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag