Munawar Faruqui के साथ साथ Anjali Arora भी मारेगी BiggBoos 16 में एंट्री !

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' का हिस्सा रह चुकीं 'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा

Janbhawana Times

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' का हिस्सा रह चुकीं 'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस से जुड़ी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होती हैं।

अंजलि अरोड़ा बीते दिन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) संग अपने रिश्तों को लेकर काफी चर्चा में थीं। हालांकि उन्होंने बताया था कि वह केवल अच्छे दोस्त हैं। इससे इतर एक्ट्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।

लेकिन इस बार अंजलि अरोड़ा, मुनव्वर फारूकी नहीं बल्कि सलमान खान के कारण चर्चा में आई हैं। दरअसल, अंजलि अरोड़ा को सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के लिए अप्रोच किया गया है।

बताया जा रहा है कि मेकर्स और अंजलि अरोड़ा के बीच बातचीत सही चलती हैं तो वह 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि खुद मेकर्स और अंजलि अरोड़ा ने इस मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

बता दें कि अंजलि अरोड़ा से पहले 'लॉकअप' के दूसरे कैदियों के नाम भी 'बिग बॉस 16' के लिए सामने आए थे। अंजलि अरोड़ा से पहले मुनव्वर फारूकी को लेकर भी यह दावा किया गया था कि वह सलमान खान के 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनेंगे।

उनके अलावा लिस्ट में शिवम शर्मा और पायल रोहतगी का नाम भी आया था। हालांकि पायल रोहतगी 'बिग बॉस 2' में नजर आ चुकी हैं। हालांकि इनमें से किसी भी कंटेस्टेंट ने सलमान खान के शो को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag