आयुष्मान खुराना की Doctor G को मिली एडल्ट रेटिंग, सेंसर बोर्ड को नहीं लगी फैमिली फिल्म

एक्टर आयुष्मान खुराना की नई फिल्म डॉक्टर जी (Doctor G) जल्द रिलीज होने जा रही है।

Janbhawana Times

Ayushmann Khurrana starrer Doctor G gets adult rating from CBFC: एक्टर आयुष्मान खुराना की नई फिल्म डॉक्टर जी (Doctor G) जल्द रिलीज होने जा रही है। 14 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से A का सर्टिफिकेट मिला है। इस बार भी आयुष्मान खुराना बोल्ड कंटेंट वाली इस फिल्म के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

डॉक्टर जी को क्यों मिली एडल्ट रेटिंग-

केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) की रेटिंग के अनुसार A सर्टिफिकेट उन फिल्म को दिया जाता है, जो एडल्ट कॉन्टेंट के साथ होती हैं। वहीं, ज्यादातर फिल्मों को U सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो फिल्म पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाती और कोई भी इसे देख सकता है। डॉक्टर जी के केस में बोर्ड को फिल्म फैमिली फ्रैंडली लायक नहीं लगी।

बता दे कि डॉक्टर जी का ट्रेलर काफी चर्चाओं में आ गया है। डॉक्टर जी एक कैंपस कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो मेडिकल और उससे जुड़े हुए डॉक्टरों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) का रोल निभा रहे हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag